नेशनल

नफरती माहौल में ईशान निभा रहा था भाई बहन के रिश्ते, आरोपियों ने लवजिहाद समझकर कर दी पिटाई, दो आरोपी गिरफ्तार,,

Advertisement

बरेली। अल्लामा इक़बाल के नाम के शायर ने लिखा है कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ,हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा , यह तब लिखा गया था जब भारत आजाद होने की कोशिश कर रहा था तब देश हिन्दू मुस्लिम का एक मकसद था देश आजाद हो और हम सब एक साथ मिलकर अमन चैन से रहे । हुआ भी यह जब देश आजाद हुआ तब देश का माहौल कई वर्षों तक सौहार्द पूर्ण रहा । जहाँ केवल आपसी भाईचारे के साथ देश के विकास की बातें होती थी। जिस देश में सुई भी विदेश से आती हो लेकिन वहां के देशवासियों की मेहनत ने देश में विकास की गंगा बहा दी।

 

 

90 की दशक की शुरुआत में सब ठीक रहा बाद में आपसी माहौल में कुछ मजहबी एवं राजनीतिक लोगों ने ऐसा जहर घोला जिसकी फसल  आने वाली पीढ़ी काट रही है। हाल में कुछ ऐसी घटनाएं हुई तो पता चला कि नफरत की आंधी तेजी से चल रही है जिसे रोकने के लिए आपसी भाईचारे विश्वास को पैदा करने वाले किसी सुधारक की जरूरत है।

 

दरसल बरेली के किला थाना क्षेत्र में दो पहले एक मुस्लिम युवक की अलखनाथ मंदिर परिसर में इस शक में पिटाई कर दी कि युवक किसी हिन्दू लड़की को लेकर आया है । और लवजिहाद जैसी घटना को करना चाहता है। युवक को कुछ युवक पकड़ लेते है और जमकर मारपीट करते है। युवक ईशान दर्द से  कराहते  हुए कहता है कि वह अपनी बहन की तलाश में आया है लेकिन मारपीट करने वाले युवक की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे।।वह तो युवक को सबक सिखाना चाहते थे। दूसरी और मौके पर मौजूद युवक की दोनों बहनें यह गबाही देती रही । युवक उसका भाई है। वह अपनी बड़ी नाराज बहन को लेने मंदिर आया है। यहां तक वह अपने भाई के साथ बहन लेने आई हैं।

 

युवक ने अपना फोन लगाकर अपनी मां से बात करने को कहता रहा पर आरोपियों में युवक के प्रति इतनी नफरत थी कि वह उसे सबक सिखाने को उतारू थे।युवती की मां  ने बताया कि वह जसौली की रहने वाली है। ईशान उनका बेटा है। भले ही वह दूसरे धर्म से हो । वह उनकी नाराज बेटी को अलखनाथ मंदिर से बुलाने छोटी बेटी के साथ गया था जहां उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। उसे घटना के लिए बेहद अफसोस है।

 

 

ईशान ने भी कहा कि वह जसौली में रहता है। उसका परिवार और लड़की का परिवार उसके घर के आगे पीछे रहता है। जब उसे  आंटी से पता चला कि उनकी  बड़ी बेटी (उसकी रिश्ते की बहन ) बहन नाराज होकर अलखनाथ  मंदिर चली गई है। तो वह बड़ी बहन को लेने के लिए छोटी बहन के साथ चला गया , जब वह अपनी बड़ी बहन को घर ले जाने के लिए समझा रहा था इसी दौरान उसे कुछ लोगों ने बेल्टों से बुरी तरह मारा पीटा जिसमें उसके हाथ पीठ के साथ शरीर के कई अन्य जगहों पर चोटे आई है।पर वह इस घटना के बाद भी इंसानियत की नेक राह पर चलता रहेगा।

किला पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो घटना करने वाले दो युवक पुलिस के रडार पर आ गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उदय पुत्र विनोद निवासी स्वाले नगर , हर्ष कुमार पुत्र अवनीश श्रीवास्तव निवासी नवाबान थाना किला को गिरफ्तार करके शांति भंग में चालान कर दिया।घटना का सच सामने के बाद लोग यह सवाल उठाने लगे है कि इसी नफरती माहौल में कैसे मदद की बात सोचा जाए।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

गरीबों को कोटे की दुकान से बाजरा नहीं, गेहूं चावल मिलेगा

मीरगंज।गरीबों को कोटे की दुकानों से मई माह में खाद्यान्न में बाजरा नहीं मिलेगा। उनको…

19 hours

टीन शेड डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी, एसडीएम से शिकायत

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीन शेड डालने से मना करने पर…

19 hours

ग्रामीण का पैर पकड़ कर नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ

मीरगंज।नदी किनारे शौच कर रहे ग्रामीण पर अचानक पानी से निकले मगरमच्छ ने हमला कर…

19 hours

मेष और धनु के लिये आज का दिन है खास , जाने अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ।। 18 मई दिन शुक्रवार वर्ष 2024 ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला मेष,आज का दिन…

21 hours

खबर का असर ।। टंकी से गिरकर मजदूर की मौत के बाद शीशगढ़ में निर्माणाधीन टंकी पर लगा सुरक्षा कवज

भगवान स्वरूप राठौर शीशगढ़। गुरुबार को मीरगंज के गांव मनकरी में निर्माणाधीन पानी की टंकी …

22 hours

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो युवकों की  इलाज के दौरान मौत

देवरानियाँ पुलिस ने एक केस में एसएसपी की दखल पर लिखी रिपोर्ट  देवरनियां। कोतवाली देवरनियां…

22 hours