नेशनल

बदायूं में दो मासूमों की हत्या से मचा बवाल, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हत्यारोपी,

Advertisement

पंकज गुप्ता 

बदायूं।थाना सिविल लाइन क्षेत्र की चौकी मंडी समिति से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सैलून की दुकान चलाने वाले एक युवक ने अपनी दुकान के सामने घर में घुसकर दो मासूमों को धारदार हथियार से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या को अंजाम दिया।मामला दो समुदाय के होने के कारण गुसाये लोगो ने सड़क पर आकर आगजनी शुरू कर दी।इस घटना के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और चंद घंटे बीत जाने के बाद आरोपी को घेरकर एनकॉटर में मार गिराया।बहराल घटना के बाद से जनपद में अलर्ट है और भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है।

 

 

 

 

-बदायूं के थाना सिविल लाइन की मंडी समिति चौकी के नजदीक अन्नू 13 वर्ष,आयूस 8 वर्ष अपने भाई आर्यन 6 वर्ष के साथ अपने घर की तीसरी मंजिल पर अपनी मां के साथ खेल रहे थे इन मासूमों को नहीं पता था कि यह रात उनकी जिदगी की अंतिम रात होगी।घर के सामने ही सैलून की दुकान चलाने वाला युवक  ही उनका कातिल बन गया।दरअसल युवक जानपहचान के चलते अक्सर घर में आया करता था और बच्चो की मां और दादी के हाथ की चाय भी पी जाया करता था।अचानक आज रात 8 बजे के आसपास वह घर पर आया और उसने बच्चो की मां से चाय मांगी इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और युवक  ने घर की तीसरी मंजिल पर दो मासूम अन्नू और आयुष को मौत के घाट उतार दिया।तीसरा बच्चा आर्यन पर भी उसने बार किया उसके हाथ की उंगली भी कट गई लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुऐ जीने से नीचे छलांग लगा दी और दादी के पास पहुंच गया।दादी के शोर मचाते ही  हत्यारोपी  वहां से भाग खड़ा हुआ।

 

इस घटना के बाद आप पड़ोस के लोग इक्कठा हो गए और सड़क पर बबाल होना शुरू हो गया।अक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी शुरू कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालने की कोशिश की लेकिन भीड़ देख कर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा।बाद में मौके आलाधिकारियों ने मोर्चा संभाला।मंडल से एडीजे जोन आईजी जोन,कमिश्नर भी घटना स्थल पर पहुंचे।और आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी टीम को लगाया।

 

 

 

पुलिस भी एक्शन मोड में थी और दो घंटे बाद ही सूचना मिली कि आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।बहराल आईजी जोन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।पुलिस रात में ही मृतकों के शव के पोस्टमार्टम की बात कहे रही है ।शहर और आसपास के जनपदों में भी अतिरिक्त निगरानी की जा रही है।  मामला दो समुदायों से जुड़ा है इसलिए शहर के विभिन्न इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

18 hours

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

20 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

20 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

21 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

21 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

21 hours