मीरगंज।दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे किनारे मीरगंज क्षेत्र में पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई के खाली खेत के पास चकरोड पर युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सीओ अरूण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, निरीक्षण क्राइम अवधेश कुमार, लभारी चौकी प्रभारी संजीव शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए। युवती के गले में कस कर दुपट्टा बंधा था। जिससे लोग उसकी गला घोंट कर हत्या करने का अनुमान लगा रहे हैं।
पशुओं को घास लेने गए कुल्छा खुर्द के ग्रामीणों ने युवती का शव देखा। उन्होंने बीडीएम स्कूल के वाइस चेयरमैन अचल मिश्रा को अवगत कराया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हुई है। शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घास लेने गए ग्रामीणों ने देखा शव
मीरगंज के गांव कुल्छा खुर्द के जंगल में घास लेने गए ग्रामीणों ने युवती का शव देखा।जिसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जंगल में युवती के शव होने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
एस पी साउथ मानुष पारिक ने बताया मृतका बालिग है। उसकी गला घोंट कर हत्या की है। हत्या दूसरे स्थान पर कर शव मीरगंज में डाला है। पुलिस हाइवे पर लगे कैमरों की जांच कर रही है।