बरेली । ओपनिंग मैच ब्लू स्ट्राइकर और गैरीसप्ले के बीच खेला गया। जिसमे गैरीसप्ले की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ब्लू स्ट्राइकर टीम ने 19.3 ओवरों में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनो ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।
मैन ऑफ द मैच एच एस राठौर रहे। गैरीसप्ले टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यांश चौहान ने 27 रन और विनय ने 25 रन बनाए। ब्लू स्ट्राइकर की तरफ से राठौर ने 2 विकेट लिए। जवाब में ब्लू स्ट्राइकर्स की टीम की ओर से मनीष ने 28 रन बनाए, गैरीसप्ले की तरफ से हरी और राहुल ने 2 विकेट लिए। आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर शशांक मिश्रा, ई० रघुवंश राम, यूसुफ खान, रवि भदौरिया आदि रहे। मैच कमेटी में शब्बीर, आबिद, सौरभ कन्नौजिया और इलियास शामिल रहे।
