News Vox India
नेशनल

बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार से की लूटपाट 

आंवला। अलीगंज मार्ग पर देर रात दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने एक बाइक को रोक लिया और उसे टक्कर मार दी तथा मारपीट की और बाइक की चाबी और रुपए छीन लिए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की  सूचना दी।थाना वजीरगंज के गांव सुरसैना निवासी गंगाधर अपने रिश्तेदार संतोष निवासी लोहारी को बाइक से छोड़ने ग्राम लोहारी जा रहा था तभी देर रात वह जैसे ही अलीगंज मार्ग पर गौशाला से आगे पहुंचा तभी चार लोग दो बाइकों से आए और एक बाइक को आगे लगा दिया और दूसरी बाइक से टक्कर मार दी। विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा जिससे  दोनों गंभीर घायल हो गए। आरोप है जेब में रखे रुपए भी छीन लिए और बाइक की चाबी भी ले गए। रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस पहले उन्हें थाना लेकर पहुंची और दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।

Related posts

दहेज़ हटाओ बेटी बचाओं,सामाजिक बुराईयां के खात्मे व सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर उर्स ए रजवी में हुई कान्फ्रेस

newsvoxindia

बहेड़ी का युवक बना आईएएस , कुर्मी समाज ने किया सम्मानित 

newsvoxindia

राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने संगोल को संसद से हटाने की मांग,

newsvoxindia

Leave a Comment