शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, बस में सवार होकर पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत। एक दर्जन श्रद्धालु से अधिक घायल। सीतापुर के सिधौली के रहने वाले थे श्रद्धालु । थाना खुटार क्षेत्र के गोला रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा।बस पर डंपर के पलटने से हुआ बड़ा हादसा,यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा जा रही थी श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस। मौके पर पहुंचे जिले के डीएम और एसपी सहित सभी अधिकारी। सभी घायलों का चल रहा है इलाज। मरने वालों की बड़ सकती है संख्या,
कमलेश शर्मा इनपुट
Author: newsvoxindia
Post Views: 30




