नेशनल

संडे स्पेशल : बरेली की यूटूबर वाली गली ,जहां मोबाइल से युवा लिख रहे है कामयाबी की पटकथा ,

Advertisement

यूट्यूब बना लाखों की इनकम जरिया , बरेली में ईशान अली सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ,

भीम मनोहर ,
आपने यूपी के बरेली शहर के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना हो तो तो हम आपको बता देते है कि यहां का सुर्मा , जरी जरदोजी  झुमकी सहित  बांस का  फर्नीचर के लिए पूरी दुनिया में फेमस है , पर अब यहाँ के युवा अपने नए काम के लिए देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोर  रहे है।  बरेली का हजियापुर मुस्लिम आबादी वाला क्षेत्र है।  यहां के युवा अपने खास शौक के लिए इनदिनों बहुत फेमस है।  यही वजह है यहां की सैय्यद मस्जिद वाली गली youtuber वाली गली कहलाती है।  इस गली में हर एक घर  छोड़कर दूसरा यूटूबर है जिनके हजारों और लाखों में सब्सक्राइबर है।  इस गली में रहने वाले युवाओं के पास यूटूबर के यूट्यूब के सिल्वर सहित गोल्ड बटन है।  यही वजह है इस गली में हर शुक्रवार को youtuber से उनके फेंस अलग अलग जगहों से उनसे मिलने पहुंचते है जैसे की बॉलीवुड कलाकारों के साथ होता है।  इसी गली में रहने वाले youtuber ईशान अली बेहद प्रसिद्ध है।  उनके 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर होने के साथ लाखों की इनकम है।

 

ईशान अली अपने शुरूआती  जीवन में एक शिक्षक थे बाद उन्होंने बरेली के एक कॉलेज से एमबीए किया बाद में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से अपनी पढ़ाई की।  इसके बाद उन्होंने सब कुछ छोड़कर यूट्यूब को अपना कैरियर बना लिया।  ईशान का कहना है कि उनके फ़्रेंस फॉलोइंग देश  में ही बल्कि पड़ोसी मुल्कों में है।  मिलियन की संख्या में उन्हें लोग पसंद करते है।  वह अपने 11 सदस्यों की टीम के साथ काम करते है।  उनका यह भी कहना है कि वह इमोशन एवं फनी  के साथ एजुकेशनल वीडियो बनाते है जिसे लोग काफी पसंद करते है। उनके काम में उनका  परिवार के साथ मोहल्ले के  लोग भी साथ देते है।

 

ईशान अली  के बड़े भाई  एजाज अली भी एक youtuber है।  वह भी ईशान की मदद से अपना यूट्यूब चैनल चलाते है।  उनकी भी इनकम अपने भाई जैसी तो नहीं शुरूआती दौरे में काफी है।  एजाज अली भी ईशान अली के वीडियो बनवाने  करते है तो ईशान अली भी खुद अपने भाई को आगे बढ़ाने के लिए अपने फेस का इस्तेमाल करते है। ईशान के पिता को भी इस बात का मलाल नहीं है कि उनका बेटा किसी बड़ी फर्म में मैनेजर नहीं बन पाया पर यह जरूर कहते है कि उनका बेटा अपने मकसद में सफल है।  वह अपनी एजुकेशनल वीडियो से समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहे है।

 

(खबरों को लाइक और शेयर जरूर करें. )

ईशान के फैन भी उनसे शुक्रवार को बड़ी संख्या में मिलने पहुंचते है। पीलीभीत से पहुंची महिला फैन ने बताया कि वह उनकी बड़ी फैन है और उनकी मोटिवेशनल वीडियो बहुत पसंद आती है। वही उनके मोहल्ले में रहने वाला आजम ने बताया कि ईशान की बड़ी फैन फॉलोइंग है। हजियापुर में देश के कोने कोने से लोग उनके घर पहुंचते है।  वही हजियापुर के रहने वालेे  अन्य youtuber अलजासर सिद्दीकी है।  उनके भी लाखों में सब्सक्राइबर्स है।

 

 

वह भी मोटिवेशनल वीडियो 20 लोगों की टीम के साथ बनाते है।  उन्हें भी हाल में यूट्यूब ने गोल्डन बटन दिया है। इस सम्बन्ध में अजजासर ने बताया कि उसे बेहद खुशी है कि यूट्यूब ने उसे गोल्डन बटन दिया है।  जिसकी ओपनिंग अजजासर सिद्दीकी ने मेयर उमेश गौतम से कराई।  उमेश गौतम ने भी अजजासर सिद्दीकी को स्मार्ट सिटी का स्मार्ट टैलेंट बताया।  बरेली के हजियापुर के रहने वाले युवाओं ने दुनिया को बता दिया कि किसी भी काम को सिद्दत से किया जाये तो कामयाबी मिलना तय है।  यही वजह है यहां के युवाओं ने मोबाइल को अपना टूल बनाकर पूरी दुनिया तक अपनी पहुंच बना ली है।

ईशान अली के खबर से सम्बंधित अन्य फोटो देखिये :

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

मीरगंज में 63.11 प्रतिशत मतदान:शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, युवाओं में दिखा उत्साह मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान किया। दोपहर में भीड़ हल्की हुई लेकिन शाम होते-होते फिर रफ्तार पकड़ लिया। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। युवा काफी उत्साहित दिखे।मीरगंज विधान सभा में लोक सभा का चुनाव सम्पन्न होने के बाद 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होते ही हार जीत की अटकलें तेज हो गई।सिरौली,स्टेशन,तहसील चौराहो सहित बाजारों में अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे को लेकर कयासों का दौर शुरू है।पार्टियों के परम्परागत वोटों में हुए सेंधमारी को लेकर समर्थक अपने अपने जीत के प्रबल दावे कर रहे हैं। पार्टियों के परंपरागत एवं जातिगत वोटों का विखराव कहीं न कहीं साफ दिखाई दे रहा। सियासी अपने अपने जीत के दम्भ भरने वाले प्रत्याशियों सहित समर्थकों में काफी उत्साह है। आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।एसडीएम देश दीपक सिंह , तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मतदान चलने तक भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहे।सामान्य प्रेक्षक मीरगंज पहुँचे। बूथों को घूमफिरकर देखा।और एसडीएम से जानकारी ली।साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान केंद्र से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तथा एसडीएम, सीओ , तहसीलदार , थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। ईवीएम खराब होने से कई जगह प्रभावित हुआ मतदान मीरगंज। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र मे मतदान बूथों पर मशीनों मे खामिया मिली है। जिससे कई जगह मतदान प्रभावित रहा है। मीरगंज क्षेत्र में अधिकतर बूथों पर वोटिंग मशीन खराब पाई गई। जिनको काफी समय तक नहीं बदला गया। मतदान केंद्र मीरनगर उर्फ नौगवां,चुरई दलपतपुर,कम्पोजिट विद्यालय 209,कुल्छा किसान जूनियर हाईस्कूल,दिवना बूथ संख्या 355,सिमरिया बड़ी 207,डकिया डाम,चकदहा भगौतीपुर,नरखेडा,जाम में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। लगभग 1 घंटे तक यह बंद रही, जिसके कारण वोट करने आए लोग घर वापिस जाते हुए दिखाई दिए। हांलाकि मशीन चालू होने के बाद फिर से मतदाता धीरे-धीरे वोटिंग के लिए आने लगे हैं।यहां पर एसडीएम देश दीपक सिंह ने पहुंचकर ईवीएम में आई खराबी को दूर किया।तब जाकर मतदान शुरु हो सका।

मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम…

4 hours

बीएलओ ने चौधरी कर्मवीर को बना दिया मृतक

मीरगंज। लोकसभा क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में चौधरी कर्मवीर वोट डालने पहुंचे तो बताया…

4 hours

फोटोग्राफर का कैमरा व अन्य सामान लेकर कार चालक फरार

बहेड़ी। एक प्रोग्राम में फोटोग्राफी करने जा रहे एक युवक का कार चालक कैमरा व…

4 hours

देवरनियां मे मुस्लिम मतदाता घरों से निकले कम,सुने पडे रहे मतदान केन्द्र

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के दौरान नगर पंचायत देवरनियां मे…

4 hours

सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव समेत डेढ दर्जन लोग देवरनियां थाने मे रहे नजरबन्द

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।‌ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के…

4 hours

नौगंवा घाटमपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीणों ने किया मतदान भोजीपुरा। ब्लाक क्षेत्र के गांव नौंगंवा घाटमपुर…

4 hours