राजकुमार
बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव में दो दिन से गुमशुदा अविवाहित का सरसों के खेत के खेत मे शव बरामद होने से हड़कंप मच गया । लोकेश कुछ समय पहले रेप के मामले में जेल भी गया था।वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों के मुताबिक लोकेश दो दिन से लापता था परिजन उसे तलाश रहे थे पर उसका कुछ पता नहीं चल रहा था । उसके फोन पर सम्पर्क साधा जा रहा था पर फोन स्विच ऑफ जा रहा है। बुधवार दोपहर को उसके शव के पड़े होने की सूचना मिली थी । इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना सीबीगंज पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलते ही दो थानों के पुलिस के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक समेत सीओ मौके पर पहुंच गए । अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।
घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठे करने की भी कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आज सीबीगंज के गांव परधौली से एक शव मिलने की सूचना थाने पर मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि शव गांव के व्यक्ति लोकेश का है। लोकेश पूर्व में रेप के मामले में जेल जा चुका है। आशंका इस बात की है लोकेश की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई होगी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।