मुजस्सिम खान ,
रामपुर : रामपुर से सांसद घनश्याम सिंह लोधी को अपने व्हाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली है। घमकी देने वाले ने खुद का नाम संदीप सिंह बताने के साथ लश्कर ए खालसा से जुड़ा होना बताया है। व्हाट्सएप पर भेजे गए टेक्सट मेसेज में धमकी देने वाले ने लिखा है कि उसके निशाने पर भाजपा और आरएसएस मंत्री व भारतीय सेना है। धमकी देने वाले साथ ही उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। सांसद ने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी है। वही मामले की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

सांसद घनश्याम ने मीडिया को मीडिया को बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर मिली धमकी में कहा गया है कि वह बीजेपी छोड़ दे , वरना उन्हें परिवार सहित मार दिया जाएगा। मेसेज में भाजपा नेता सहित आरएसएस नेताओं के साथ सेना को भी निशाना बनाने को कहा है। मेसेज करने वाले अपना नाम संदीप बताया है। सांसद ने यह भी बताया है कि इस नंबर से उन्हें मेसेज आया है उसी नंबर से पांच बार कॉल भी आई है। सांसद ने घटना के बारे में एसपी रामपुर ,केंद्रीय गृहमंत्री , प्रदेश गृह विभाग ,अपर मुख्य सचिव सहित एडीजी जोन को पत्र लिखकर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5