News Vox India
खेती किसानीधर्मनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बजट पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया, बोले बजट केवल दिखावा

बरेली : मोदी सरकार ने  आज आम बजट पेश कर दिया ।  सरकार ने बजट को देश की आकांक्षा को पूरा करने वाला बताया पर  विपक्ष ने सरकार के बजट को  जनता के लिए बेकार बताया ।  कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि इस बजट में अमीरो, उधोगपतियो का विषेश ध्यान रखा गया है ,जबकि इस बजट से बरेली सहित पूरे उत्तर प्रदेश को निराशा मिली है ।यह बजट सिर्फ और सिर्फ बिहार के चुनावो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ।
Advertisement
इस बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कहा गया। मिर्ज़ा अशफाक सक्लैनी ने कहा बजट में उच्च शिक्षा को ग्रामीण भारत तक पहुंचाने की कोशिश नहीं दिखती। न ही स्वास्थ्य के लिए कुछ विशेष हैं जबकि कैंसर इस दौर की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभरी है। मोदी सरकार ने इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ नहीं दिया है।
फ़ोटो में सपा -कांग्रेस – समाजसेवी
 जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है। गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है, इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है।बजट में सबसे बड़ी बात टैक्स स्लैब्स में बदलाव से जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष ज़फ़र बेग ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यह बजट देश के मध्यम वर्गीय के परिवार का सबसे बड़ा उपहार स्वरूप बजट बताया उन्होंने कहा सरकार ने 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट ऐतिहासिक है जो मध्यम वर्ग को मज़बूत करेगी।
सपा प्रदेश महासचिव अताउर रहमान ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं को रोजगार के लिए पुलिस की लाठियाँ मिल रहीं हैं।महंगाई दिन व दिन बढ़ती जा रही है, आम आदमी का हाल बेहाल है।किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, किसान कर्ज के जंजाल में फँसा हुआ है।सरकारी योजनाओं का हाल सिर्फ कागज़ पर ही सुनहरा है, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सरकार विफल हो चुकी है।कुल मिलाकर अगर बात करें तो बजट सिर्फ आँकड़ों – भाषणों और बड़े  बड़े विज्ञापनों का खेल ही दिखाई पड़ रहा है।
महानगर  अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती हैं किन्तु सच्चाई सबके सामने है कि किसानों को उनकी उपज़ का वाज़िब मूल्य भी नहीं मिल पाता, एक देश एक कर का दावा करने वाली सरकार को घरेलू गैस, पैट्रोल और डीजल को जी. एस. टी के अंतर्गत लाना चाहिए था जिसके आम जनता और किसानों को लाभ मिलता।इस बजट में न महंगाई की चिंता है और न बेरोजगारों के लिए काम इसलिए यह बजट पूर्णतया निराशाजनक है।
 कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा कि यह बजट किसी लोक कल्याणकारी सरकार का बजट नहीं, बल्कि किसी चालाक बनिया का बजट है। जिसमें सिर्फ गरीबों,आम आदमी, युवाओं और किसानों का खून निकलने की तैयारी है। मोदी सरकार ने बजट में किसानों को धोखा दिया, एमएसपी के नाम पर बात तक नहीं बजट में शिक्षा स्वास्थ्य ग्रामीण विकास और आईटी और टेलीकॉम का आवंटन घट दिया गया।आज की बेरोजगारी और महंगाई के दौर में छोटी आय वालों को राहत क्यों नहीं दी गई। मोदी सरकार ने आम आदमी को बजट में धोखा देकर टेंगा दिखा दिया है।

Related posts

पेरेंट्स ध्यान दे: स्वीमिंग पूल  में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

newsvoxindia

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

newsvoxindia

IAS दंपत्ति कुत्ता विवाद, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना,

newsvoxindia

Leave a Comment