नेशनल

एक दिन प्रत्याशी के साथ : कम उम्र के युवाओं को मात देते है मेयर प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर,

Advertisement

बरेली। नगर निकाय चुनाव में कुछ ही समय बचा है ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपनी हाजरी लगाने के साथ विकास कराने के नाम पर वोटरों को लुभाने की कोशिश में है। हालांकि बरेली में निर्दलीय मेयर पद के प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के साथ भाजपा के निवर्तमान मेयर उमेश गौतम और कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी के बीच मुकाबला माना जा रहा है।

 

 

आज हमारे संवाददाता ने डॉक्टर आईएस तोमर के जनसंपर्क को देखने के लिए अपना एक दिन उनके साथ बिताया। इस दौरान हमारे संवाददाता ने पाया कि डॉक्टर आईएस तोमर सुबह जल्दी उठकर अपना प्रचार शुरू कर देते है। रविवार सुबह डॉक्टर आईएस तोमर अपनी छोटी से टीम के साथ करीब 7 बजे अपनी टीम के साथ अपने घर से निकले। सबसे पहले वह बरेली के गांधी उद्यान पहुंचे और मॉर्निंग वॉकर से मिलकर उन्होंने अपने जीप के निशान को बताते हुए वोट देने की अपील करते हुए नजर आए।

 

कभी कभी जनसंपर्क के दौरान यह भी देखने को मिला कि डॉक्टर साहब एक युवा की तरह जनता से उत्सुकता के साथ मिलते हुए दिखे और कभी अपनी उम्र के लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आए तो कही गले मिलते हुए नजर आये।लेकिन उन्हें देखकर कभी यह नहीं लगा कि वह वरिष्ठ नेता भी है।

 

राजनीति के साथ डॉक्टरी का कॉकटेल

डॉक्टर आईएस तोमर राजनीति के गुरु माने जाते है। और वह बरेली नगर निगम के दो बार भी मेयर रहे है।आज उनके जनसंर्पक के दौरान यह बात देखने को मिली। जब वह गांधी उद्यान पहुंचे तो उन्होंने महिलाओं के साथ युवाओं को एक्सरसाइज करते हुए देखा तो उन्हें उनकी कमी को पकड़ते हुए सही तरह से व्यायाम करने के तरीके के साथ परिवार के लोगों का हालचाल जाना।

 

 

डॉक्टर आईएस तोमर ने यहां यहां किया जनसंपर्क

निर्दलीय प्रत्याशी आईएस तोमर ने रामपुर गार्डन , सुभाषनगर , वार्ड नम्बर 77 के सौदगरान , एमसीआई प्लाजा , सीबीगंज थाना क्षेत्र के साथ कई वार्डो में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और एक बार फिर शहर के विकास को सही रास्ते पर ले जाने की बात कही। डॉक्टर तोमर जिस तरफ गए उस तरफ उन्हें लोगों का समर्थन मिला।

 

समाजवादी नेताओं ने डॉक्टर तोमर के जनसंपर्क में निभाई भूमिका

डॉक्टर आईएस तोमर के समर्थन में सपा के नेता भी जी जान से लगे हुए है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद वीरपाल यादव , पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार , के साथ कई नेताओं ने उनके समर्थन में बटलर प्लाजा, आईएमसी प्लाजा, नॉवेल्टी के साथ कई दूसरी जगहों पर प्रचार किया।

 

रात दस बजे तक करते है अपना प्रचार

डॉक्टर आईएस तोमर अपने समय सारिणी में आराम को भी अहमियत देते है। वह दोपहर में थोड़ा आराम करने के बाद फील्ड में जनसंपर्क के लिए निकल जाते है और करीब 9 बजे तक अपने प्रचार में जुटे रहते है। बाद में अपनी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से बातचीत के साथ रात को खाना भी उनके साथ खाते है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

बंद मकान का ताला काटकर नगदी व बाइक ले गए चोर

फतेहगंज पूर्वी।हाइवे किनारे गांव मे वंद घर को चोरो ने निशाना बनाया।दरवाजे का ताला काटकर…

17 hours

युवक की हत्या कर शव को बिस्तर में लपेटा

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की तंग गली में सुबह लोगों की भीड़ जमा थी। एक…

19 hours

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज

  शीशगढ़।उत्तराखंड के रुद्रपुर से बाइक से अपने गाँव लौट रहे ग्रामीण को शीशगढ़ थाना…

20 hours

अवैध चाकू और तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शीशगढ़।पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर…

20 hours

उधारी मांगने पर अभद्रता, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बहेड़ी। नगर के मोहल्ला महादेव पुरम निवासी दिव्यांग राममूर्ति सक्सेना के अनुसार, साल भर पहले…

21 hours

फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

आंवला।  अलीगंज थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के…

21 hours