बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में के गांव लाड़पुर एक उस सनसनी मच गई ,जब एक अज्ञात महिला ने जब अधजली हालत में ईंट के भट्टे की चिमनी से मिला। शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल भी मिली है। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि पहले महिला के साथ रेप किया गया होगा उसके बाद उसकी हत्या करके शव को जला दिया गया होगा ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया यह भी जा रहा है कि महिला का शव 10 दिन पुराना हो सकता है।
एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लाड़पुर के एक भट्टे की चिमनी से एक महिला का सड़ी गली हालत में पड़ा मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करके घटना के खुलासे के लिए आवश्यक निर्देश दिए है।
