News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मौलाना तौकीर का शांति के साथ निपटा प्रदर्शन पर खुराफातियों ने भी माहौल खराब करने की कोशिश

खुराफातियों ने तीन युवको के साथ की मारपीट ,क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल को तैनात किया गया,

Advertisement

मौके पार पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी ,


बरेली :  आईएमसी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने  मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय की बात कहकर जुमे की नमाज के बाद अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने  का ऐलान किया था। बरेली प्रशासन ने एहतियातन हल्द्वानी हिंसा की घटना से सबक लेते हुए तौकीर रजा के प्रदर्शन के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए थे। वहीं पुलिस की सूझबूझ से हल्के तनाव के बीच मामला भी शांत हो गया था ।  इसी बीच कुछ खुराफातियों ने थाना बारादरी के श्यामतगंज में तीन लड़कों के साथ मारपीट की गई। घटना में दो लड़कों के मामूली चोटें भी आई।  घटना की जानकारी होते ही पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई और घटनास्थल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

 

 

 

बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि  मौलाना तौकीर रजा द्वारा जुमे की नमाज के बाद अपनी गिरफ्तारी का ऐलान किया गया था कार्यक्रम  शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया था  । थाना  क्षेत्र बारादरी में श्यामतगंज के पास कुछ अराजक तत्वों द्वारा तीन लड़कों से  मारपीट की गई जिसमें दो लडको को मामूली चोट आयी है। अराजक तत्वों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, फोर्स तैनात किया गया है । तौकीर के प्रदर्शन से लोग दिखे डरे बरेली को यूपी का अति संवेदनशील शहर माना जाता है।  इस शहर ने कई दंगे देखें है।  इस वजह से इस शहर के लोग किसी भी समाज के प्रदर्शन होने के एलान से परेशान हो जाते हैं।

 

जब मौलाना तौकीर रज़ा  ने ज्ञानवापी समेत मुस्लिमों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर गिरफ्तारी की बात कही थी ,तभी से लोगों का ध्यान इस मुद्दे पर चला गया था।  मौलाना तौकीर रज़ा ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बिहारीपुर पुलिस चौकी पहुंचकर गिरफ्तारी दी। हालांकि उसी समय उनको रिहा कर दिया गया। इसके बाद मौलाना अपने निवास की ओर रवाना हो गए। मौलाना ने अपने समर्थकों से भी घर की ओर जाने को कहा इस बीच मौलाना के समर्थको ने पुलिस चौकी की दूसरी गली में  हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने समर्थकों को शांत कराया। हालांकि प्रदर्शन से पहले यह भी अफवाह फैली की प्रशासन ने प्रदर्शन के मद्देनजर स्कूलों को बंद करा दिया है।  इसके बाद  एक के बाद एक स्कूल बंद हो गए।

 

पुरानी स्क्रिप्ट पर मौलाना ने किया प्रदर्शन 
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने रजा ने अपने जुमे  के प्रदर्शन को  उसी अंदाज में पैकअप किया गया जो वह वर्षों से करते है।  मौलाना  शुक्रवार सुबह सड़को पर पुलिस के पहरे के बीच  सौदागर स्थित निवास से बिहारीपुर करौलॉन में नमाज़ अदा करने के लिये निकले। मौलाना ने  समर्थकों के साथ  दरगाह आला हजरत मस्जिद में नमाज़ अदा की। इस बीच उनके पास लोगो का हुजूम भी जुटा हुआ था। नमाज़ अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर आए।  मौलाना तौक़ीर रज़ा के साथ नमाजियो ने नारे तकबीर अल्ला -हो -अक़बर के नारे बुलंद किये। जिसके बाद मौलाना नें समर्थकों सें नारे बाज़ी करने के लिये मना किया उसके बावजूद भीड़ नारे बुलंद करती रही। आईएमसी के कार्यकर्ता नदीम खा के निवास पर मौलाना तौकीर रज़ा ने  कहा आप लोग ख़ामोशी से मेरे साथ जाओगे या नहीं लोगो ने कहा हां। मौलाना ने कहा कोई शोर शराबा नहीं करना है।  हम लोग अमन पसंद लोग हैं। शांति से गिरफ्तारी देंगे और अगर आप लोग खौफ़ज़दा हो तो मत आना मेरे साथ।

 

 

मौलाना अपनें समर्थकों के साथ इस्लामियां ग्राउंड की ओर बढ़े इससे पहले ही इस्लामियां चौकी की तरफ सें बैरिकेटिंग की गईं जिसमें एक छोर पर एसपी सिटी और सीओ कोतवाली, एसपी ग्रामीण बैरिकेट के पीछे खड़े होकर कमान संभाल रहे थे। पुलिस ने मौलाना को इस्लामिया जाने से वही रोक दिया। जिसके बाद साथ आए समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।जिसके बाद मौलाना ने समर्थकों को शांत करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी। पुलिस ने गिरफ्तारी लेकर मौलाना को रिहा कर दिया।
एडीजी ने घटना  किया बयान एडीजी पीसी मीणा ने मीडिया से कहा कि मौलाना को समझा बुझाकर उनके घर भेज दिया गया गया है। गिरफ्तारी जैसी कोई बात नहीं हुई है।

Related posts

फेसबुक महिला फ्रेंड ने दरोगा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप ,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

newsvoxindia

नगर में आज : रोटरी क्लब में प्रेसवार्ता ,

newsvoxindia

शादियों के सीजन में बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों के थोक के यह है भाव , देखें सूची ,

newsvoxindia

Leave a Comment