बरेली। उत्तराखंड के शहर हल्द्वानी में हिंसा के बाद बहेड़ी बॉर्डर पर सधन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बहेड़ी में आने वाले और जाने वालों वाहनों को चेकिंग करके उन्हें प्रवेश दिया। बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर वहाँ हिंसा हो गई है। हिंसा को देखते हुए ऊधमसिंहनगर ज़िलें में हाई अलर्ट कर दिया गया है। ज़िलें के सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है।
शुक्रवार को पुलिस ने उत्तराखण्ड राज्य की सीमा पर ग्राम आमडंडा में चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों के चेक किया और चेकिंग के बाद ही वाहनों को वहां से गुजरने दिया गया। प्रशासन व पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने माहौल ख़राब करने की कोशिश की तो उसे बक्शा नहीं जायेगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 2