News Vox India
नेशनल

सन्दिग्ध परिस्थितियों में  युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान, 

शीशगढ़।थाना शीशगढ़ के गांव रुस्तमनगर में एक युवक ने सन्दिग्ध हालत में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पी एम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव रुस्तमनगर निवासी सत्यपाल 22 वर्ष पुत्र सियाराम गुरुवार दोपहर अपने ही कमरे में पड़ी कड़ी में रस्सी बांधकर फांसी के फंदे पर झूल गया। थोड़ी सी आहट होने पर  बड़ा भाई सुरेश दौड़ा तो किबाड़ अंदर से बंद थी। और वह फंदे पर झूल रहा था। जैसे तैसे किबाड़ खोलकर वह अंदर घुसे और उसकी रस्सी काटकर नीचे उतारा तब तक सत्यपाल की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।  सूचना पर इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार व चौकी प्रभारी राम मेहर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव
 का पंचनामा भरकर पी एम को भेज दिया।मृतक सत्य पाल के पता सियाराम ने बताया कि मृतक सत्यपाल की शादी 2 वर्ष पहले थाना देवरनिया के गांव सेड़ा सेधर्मवीर की बेटी शिवानी के साथ हुई थी। तभी वह ज्यादातर ससुराल में ही रहता था। अव भी 15 दिन से वही रह रहा  था । गुरुवार को लगभग 12 बजे  जब वह घर आया ही था कि घर के अंदर चला गया और किबाड़ अंदर से बंद कर ली। कुछ आहट होने पर उन्होंने झांक कर देखा तो वह रस्सी के फंदे पर झूल रहा था।किसी तरह बड़े बेटा सुरेश ने दौड़कर किबाड़ को कड़ी मशक्कत से खोला और उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।हालांकि मृतक के  पिता व भाई ने आत्म हत्या करने की वजह बताने से इनकार किया । जानकारी के मुताबिक  कि मृतक ने लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। हो सकता है आज वह अपनी ससुराल में पत्नी से झगड़ा करने के बाद आया था और घर आते ही उसने आनन फानन में आत्महत्या कर ली।मृतक दो भाइयों में छोटा था।माता नत्थो देवी का  रो रोकर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टता  घरेलू कलह के चलते युवक ने आत्महत्या की है। शव का पंचनामा भरकर पी एम को भेज दिया गया है।

Related posts

अटल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य आयोजित होंगे कई कार्यक्रम , अटल जी से जुड़ी स्मृति साझा करने पर मिलेगा पुरस्कार

newsvoxindia

ट्रैक्टर की टक्कर में सिंघाड़ा बेचने वाले की मौत

newsvoxindia

घर पर खजूर के मोदक बनाकर बप्पा को लगाए भोग, यह है बनाने का आसान तरीका ,

newsvoxindia

Leave a Comment