नेशनल

बरेली में स्वरा भास्कर के रिस्पेशन का कार्ड हुआ वायरल, जानिए क्यों है खास कार्ड,

Advertisement

बरेली। swara bhaskar: देश में अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान रखने वाली स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद (fahad ahmad) के दावत ए वलीमा (reception ) का कार्ड बरेली में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बेहद आकर्षक है। यह नारंगी कलर के साथ क्रीम शेड में है।

 

कार्ड में खूबसूरत नारे लिखे है , जिसमें एक नारा इंक़लाब ज़िन्दाबाद, दरसल यह हिन्दुस्तानी भाषा का नारा है, जिसका अर्थ है ‘क्रांति की जय हो’। इस नारे को भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथियों ने दिल्ली की असेंबली में 8 अप्रेल 1929 को एक आवाज़ी बम फोड़ते वक़्त बुलंद किया था। यह नारा मशहूर शायर हसरत मोहानी ने एक जलसे में, आज़ादी-ए-कामिल की बात करते हुए दिया था। वही एक नारा है हम सब एक है , जिसके द्वारा यह बताने की कोशिश की गई है अलग अलग भाषाओं और धर्म के होने के बावजूद हम सब भारतीय है।

 

 

इसके साथ कार्ड में माया नगरी मुम्बई की झलक दिखाने के साथ एक प्रेमी जोड़ा दिखाई दे रहा है । जिससे शायद यह बताने की कोशिश की गई कि मुम्बई स्वरा और फहद अहमद के लिए कितना खास है। कुल मिलाकर इस स्टोरी बोर्ड में दूल्हा दुल्हन के साथ एक बिल्ली भी बैठी दिखाई दे रही है जिनको ध्यान में रखकर पूरे कार्ड की कहानी को डिजाइन किया गया है।

 

वायरल फोटो

कार्ड में स्वरा और फहद के तरफ से शानदार मेसेज भी लिखा है जो इस प्रकार है । “कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज़ के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पहले दोस्ती मिली यह एक नागरिक विरोध से शुरू हुआ (लेकिन निश्चित रूप से!) हम में से प्रत्येक ने कारण के पीछे व्यक्ति की खोज की। अँधेरे के समय में, हमने प्रकाश पाया और एक दूसरे को नई आँखों से देखने लगे। नफ़रत के ज़माने में हमने प्यार पाया। हाँ चिंता और अनिश्चितता और भय था। लेकिन विश्वास भी है।”

 

दा ग्रांड निर्माण में होगा दावत ए वलीमा

स्वरा भास्कर और फहद का निकाह 16 मार्च को दिल्ली में होगा । उसके बाद ठीक 3 दिन बाद यानि 19 मार्च को बरेली के ग्रांड निर्माणा होटल नैनीताल रोड़ पर दावत ए वलीमा होगा, जिसमें बरेली सहित कई शहर के नामचीन लोग शिरकत करेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि मुम्बई से आये कई बड़े कलाकार भी दावत ए वलीमा में शामिल होकर नवदंपति को अपना आशीर्वाद देंगे।

 

पिता की ओर से दिया गया है इनविटेशन

स्वरा भास्कर के ससुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है। वह कभी पूर्व सीएम एनडी तिवारी के सबसे खास लोगों में माने जाते थे। इनविटेशन कार्ड में फहद अहमद की मां कैसर जहाँ और उनके वालिद ज़िरार अहमद ने अपने बेटे और बहू की दावत-ए-वलीमा के अवसर पर नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए अपने नजदीकियों को आमंत्रित किया है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

अजब गजब मामला : भाजपा – सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में दो-दो लाख रुपए की लगी शर्त ,

मामले को लेकर दोनों अधिवक्ताओं में हुआ अनुबंध    यूपी के  बदायूं में भाजपा और…

5 mins

मजदूरी मांगने पर की गाली गलौज,केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।मजदूरी के रुपए मांगने पर दबंग ने की अभद्रता।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने…

16 mins

बरेली के युवा वोट, शिक्षा ,रोजगार और विकास के मुद्दे पर वोट करके चुनेंगे अपना सांसद

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीसरे चरण में चुनाव होने है। इस…

35 mins

पैदल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बरेली । दोस्त के घर से वापस पैदल लौट रहे युवक को परघौली गांव के…

40 mins

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार घायल अस्पताल में भर्ती

सिरौली। शनिवार की दोपहर आंवला शाहबाद रोड पर एक टैंकर की टक्कर से बाइक सवार…

42 mins

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान की अपील

बरेली : तीसरे चरण के मतदान को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता…

45 mins