6 महीने में ही समरीन मित्रपाल के प्यार में बनी सुमन, धर्मपरिवर्तन करके प्रेमी से रचाया विवाह 

SHARE:

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में धर्म परिवर्तन करके शादी करने का  और एक नया मामला सामने आया है , जहां केवल एक धर्म विशेष की महिला ने महज 6 महीने में ना केवल हिन्दू युवक से प्रेम किया बल्कि शादी के पवित्र बंधन में बंध गई।  युवती समरीन का  बरेली के मणिनाथ स्थित एक आश्रम में ,आश्रम के पुजारी केके शंकधार द्वारा गंगाजल और गोमूत्र से शुद्धिकरण कराया गया साथ ही गायत्री मन्त्र का उच्चारण करके महिला की हिन्दू धर्म में वापसी कराई। इसके बाद युवती ने अपने प्रेमी मित्रपाल से  अग्नि को साक्षी मानते हुए हिन्दू रीति रिवाज से शादी के सात फेरे लिए। इसी के साथ महिला ने  अपना नाम समरीन को  बदलकर सुमन रख लिया।

 

 

 

समरीन ने मीडिया बताया को बताया कि वह इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मित्रपाल से करीब 6 महीने पहले मिली थी इसके बाद से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था।  कुछ मुलाकातों के बाद उसने तय कर लिया था कि मित्रपाल ही उसका पति हो सकता है। समरीन ने धर्म परिवर्तन करके शादी करने के सवाल पर कहा कि उसके धर्म में महिलाओं के प्रति कुछ कुरीतियां है। वहां महिलाओं का सम्मान भी नहीं हैं। और उसकी हिन्दू धर्म में पहले से भी आस्था हैं।  शादी के बाद नवविवाहिता जोड़ा मंदिर के महंत के साथ एसएसपी दफ्तर सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा।, लेकिन एसएसपी तहसील दिवस में शामिल होने के कारण  कार्यालय में नहीं बैठे थे। इस कारण नवविवाहिता जोड़ा निराश होकर अगले दिन साहब से मिलने की बात कहकर एसएसपी दफ्तर से चला गया। फिलहाल नवविवाहिता अपने पति के प्रति इस दौरान अपने परिवार लोगों से चिंतित भी दिखाई दी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!