बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में चोरी के वाहन बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने चोरी की दो कारों के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मौके से भागने में भी सफल रहा है। फतेहगंज पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रहपुरा अंडरपास के पास से एक आरोपी संजीव निवासी मोहल्ला भिटौरा स्टेशन रोड को 2 कारों के साथ गिरफ्तार किया हैं ।
बरामदों कारों में एक स्विफ्ट कार , एक ईको वेन भी है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ के बाद बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी अमन शर्मा के साथ मिलकर रामपुर के सुआर निवासी गुलफाम से चोरी की गाड़ियों को खरीद कर बेचने का काम करते हैं। थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी संजीव के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर, माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।