बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2025 के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी।
इस मौके पर जिलाधिकारी बरेली एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संजय कम्युनिटी हाल में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2025 (हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा) की तैयारी के सम्बन्ध में जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापकों एंव अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।