परिवार के साथ अजमेर शरीफ जा रहा बुजुर्ग ट्रेन से गिरकर घायल

SHARE:

बरेली ।  ट्रेन से अजमेर शरीफ जा रहे परिवार के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग सब्बीर की  जंक्शन पर ट्रेन से गिरने से  जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल को जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक  गोरखपुर थाना बांसगांव  के गांव धसगांव निवासी 60 वर्षीय शब्बीर अहमद साथ में पत्नी शाहजहां और जीनत सहित पांच लोगों के साथ  गोरखपुर से अजमेर शरीफ ट्रेन से जा रहे थे ।
इसी दौरान बरेली जंक्शन पर पानी लेने के लिए शब्बीर अहमद उतरे और  बोतल में पानी लेकर ट्रेन पर चढ़ने लगे ,इतने में  ट्रेन चल दी जिससे सब्बीर अहमद गिर गए , सब्बीर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं  शब्बीर अहमद के साथ वाले ट्रेन से चले गए।शब्बीर अहमद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!