नेशनल

यूपी में हादसों का दिन: श्रावस्ती के बाद शाहजहांपुर में ट्रेक्टर ट्राली नदी में गिरने से पांच बच्चों सहित 11 की मौत, घटना की सरकार कराएगी जांच,

Advertisement
गर्रा नदी में ट्रेक्टर ट्राली गिरी ,11 की मौत,

मरने वालों की संख्या में हो सकता है इजाफा,

सरकार ने मृतकों को 2-2 लाख का मुआवजा देने का किया एलान

 

 

यूपी में शनिवार का दिन हादसे का दिन साबित हुआ है। अभी श्रावस्ती की घटना को कुछ ही घंटे बीते थे कि शाहजहांपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां एक ट्रेक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी , जिसमें 12 लोगों के मरने की खबर है जिसमें मरने वालों वालों में पांच मासूम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि तिलहर निगोही रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे गिर गई। ट्रॉली में करीब 30 से 35 लोग सवार थे । हादसा होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना स्थल से रोने बिलखने की आवाज आने लगी। घटना स्थल पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।

 

 

 

मौके पर पुलिस ने स्थानियों के साथ राहत बचाव का काम करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। (shahjhanpur)घायलों के परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार सभी ग्राम सनौरा से भागवत कथा के लिए जल लेने जा रहे थे।इसी बीच यह हादसा हो गया।SP एस आनंद ने बताया कि हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं , जिसमें से 6 लोगों की मौत मौत हुई है । घायलों को नजदीकी सीएचसी भेजा गया है । गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

 

 

ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

स्थानियों के मुताबिक  दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम से सवार  लोग अजमतपुर गांव में हो रही भगवत कथा के लिए जल लेने जा रहे थे। इसी बीच दोनों ट्रॉलियां एक दूसरे को ओवरटेक करने लगीं। जिसके बाद एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 40 फीट नीचे गिर गई। जिससे मौके पर पर अफरा-तफरी मच गई।

 

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल मरीजों का हाल लेने अस्पताल पहुंची

घटना की जानकारी होते ही मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल तमाम अमले के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए। वही घटना की जानकारी होते ही डीएम और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी पहुंच गए।

 

घटना की सरकार कराएगी जांच

सुरेश खन्ना (suresh khanna )ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी , आखिर क्यों इतनी बड़ी घटना हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी की सरकार की ओर से मृतकों को 2 -2लाख रुपये के साथ घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

 

यह मृतकों की लिस्ट

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने रोड़ शो करके दिखाई अपनी  ताकत

भाजपा प्रत्याशी का जगह हुआ स्वागत  रोड़ शो में मौजूद रहे स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ…

2 mins

बरेली -आंवला सीट पर प्रचार थमा ,अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रोड़ शो करके दिखाई ताकत

बरेली -आंवला सीट पर प्रचार थमा ,अंतिम दिन प्रत्याशियों  ने भरी हुंकार बरेली :  तीसरे…

10 mins

दबंगो ने घर में घुसकर तमंचे की बट मारकर ग्रामीण का सिर फोड़ा

शीशगढ़।घर के सामने गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगो ने ग्रामीण के घर में…

17 mins

फतेहगंज पश्चिमी में चोरों ने कई घरों को बनाया अपना शिकार

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के तीन गांव से ताबड़तोड़ चोरी…

21 hours

सात तारीख का चुनाव भाजपा को सात समंदर दूर फेंक देगा- अखिलेश यादव

बदायूं के सहसवान के नाधा में आयोजित चुनावी सभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने…

23 hours

आईसीयू में हैं सपा-बसपा – कांग्रेस, इन्हें ऑक्सीजन मत देना- केशव प्रसाद मौर्य

बदायूं - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को बदायूं के कटरा सआदतगंज में आयोजित…

23 hours