रिपोर्ट :- राजकुमार कश्यप/आदर्श
बरेली । मीरगंज में आज सुबह नेशनल हाइवे स्थित एक ईट भट्टे पर सुबह करीब 8 बजे अचानक मिट्टी धंसने से कई मजदूर दब गए। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया । सूचना पर पुलिस के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुँच गए । इसके बाद राहत बचाव का कार्य कराया गया।
हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में परौरा निवासी बब्लू पुत्र तिरुमल, नल नगरिया निवासी इसरार पुत्र इकरार और बलूपुरा निवासी नन्हे बाबू मोहम्मद सेन शामिल हैं। एक मजदूर छोटे लाल धनेटा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तृप्ति गुप्ता जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचीं। सीओ, इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहे। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है। फिहलाल सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने की खबर भी है।
