बरेली । बहेड़ी में तैनात कानूनगो का गुरुवार देररात शव जली हुई हालत में मिलने से हड़कंप मच गया । जब यह घटना हुई उस समय वह घर मे अकेले थे । वह पिछले पांच सालों से बरेली में रहकर अपनी नौकरी कर रहे थे ।हालांकि बताया यह भी जा रहा कि कानून गो की पत्नी वर्ष 2017 में छोड़कर चली गई थी तब से वह परेशान होने के साथ बीमार चल रहे थे ।
कानूनगो की नौकरानी ने बताया कि वह काफी समय उनके घर खाना बनाती थी। वह अपना काम करके घर चली गई थी। रात में उनकी जलकर मौत की मकान मालिक ने खबर दी। परिजनों ने बताया कि अजय वीर सिंह लेखपाल से कानूनगो को कुछ समय पहले बने थे । बीती रात अजय वीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बताया उन्हें बीती रात 11 बजे फोन करके घटना के बारे में बताया इसके बाद बिजनौर के नगीना से बरेली पहुंचे ।
परिजनों ने यह भी बताया कि अजय वीर की पत्नी वर्ष 2017 में ही छोड़कर चली गई थी । तब से वह अकेले थे । वह तब से बीमार रहने लगे थे । बीती रात को वह सो रहे थे इसी दौरान आग लग गई । आशंका इस बात की जताई जा रही है कि बीड़ी पीने के चलते आग लग गई होगी जिसके चलते अज़य वीर की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची सुभाषनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सुभाष नगर पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।