नेशनल

बिन बाप की बेटी सह नहीं सकी बदनामी , जहर खाकर  दी जान , मौत से पहले समाज के नजरिये पर  भी उठाये सवाल ,देखिये यह वायरल वीडियो ,

Advertisement

भीम मनोहर ,

बरेली : शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती अपनी  बदनामी नहीं सह सकी और उसने आत्महत्या करके अपनी  जीवनलीला समाप्त कर ली।  हालांकि युवती ने आत्महत्या करने से पहले उन कारणों को जगजाहिर कर दिया जिसके चलते वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।  युवती ने उन लोगों का नाम भी बताया जिन्होंने जमीनीं विवाद के चलते उसके नाम को बदनाम कर दिया।  युवती ने रोते हुए समाज के उन लोगों पर निशाना साधा जो बेटियों की आजादी , उनके कपड़े पहनने  बोलने , घूमने फिरने पर सवाल उठाते है।  पुलिस  ने युवती के क्षेत्र में वीडियो वायरल होते आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर  तलाश शुरू कर दी है।

 

शेरगढ़ के एक गांव की रहने वाली 26 वर्षीय युवती   को   पड़ोस में रहने वाले  दम्पति  तेजपाल गंगवार और उसकी पत्नी संतोष ने गांव में युवती को इस तरह से बदनाम किया जिसके चलते उसने अपने को मरना सही समझा। दरसल शुक्रवार को युवती की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।  बताया गया युवती ने गुरूवार को आत्महत्या की थी।  जब युवती की मां अंतिन संस्कार करने के बाद घर लौटी तो उसने अपनी बेटी का मोबाइल चेक किया जिसमें युवती का एक वीडियो मिला , जिसमें युवती ने रोते हुए वीडियो बनाया और अपने पड़ोस के दम्पति का नाम लेते हुए उन्हें जिम्मेदार बताया।  इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी , बाद में यह वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो गया।

 

 

मृतिका अपने करियर को बनाने के लिए रही  थी संघर्ष 
युवती की पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व हो गई थी।  उसके बाद से मृतिका अपने छोटे भाई बहनों की भविष्य बनाने के लिए सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी।  युवती ने बीएड के साथ बीटीसी किया था।  वर्तमान में वह फोर्स के लिए भी तैयारी कर रही थी।  लेकिन इसी बीच यह घटना हो गई।  युवती ने अपनी मौत से पहले लगभग 10 दिनों से निकलना बंद कर दिया था।

 

देखिये यह वायरल वीडियो :

 

 

एसपी ग्रामीण ने घटना पर दिया बयान :

 

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल  मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक युवती अपने गांव के दो लोगों पर उसे बदनाम करने का आरोप लगा रही है।  और अपने जीवन लीला को समाप्त करने की बात कह रही है। इस सम्बन्ध में मृतिका की मां की तहरीर पर आरोपी तेजपाल गंगवार और उनकी पत्नी के विरुद्ध थाना शेरगढ़ पर धारा 306 ,406 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास जारी है।

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

मीरगंज में 63.11 प्रतिशत मतदान:शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, युवाओं में दिखा उत्साह मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान किया। दोपहर में भीड़ हल्की हुई लेकिन शाम होते-होते फिर रफ्तार पकड़ लिया। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। युवा काफी उत्साहित दिखे।मीरगंज विधान सभा में लोक सभा का चुनाव सम्पन्न होने के बाद 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होते ही हार जीत की अटकलें तेज हो गई।सिरौली,स्टेशन,तहसील चौराहो सहित बाजारों में अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे को लेकर कयासों का दौर शुरू है।पार्टियों के परम्परागत वोटों में हुए सेंधमारी को लेकर समर्थक अपने अपने जीत के प्रबल दावे कर रहे हैं। पार्टियों के परंपरागत एवं जातिगत वोटों का विखराव कहीं न कहीं साफ दिखाई दे रहा। सियासी अपने अपने जीत के दम्भ भरने वाले प्रत्याशियों सहित समर्थकों में काफी उत्साह है। आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।एसडीएम देश दीपक सिंह , तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मतदान चलने तक भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहे।सामान्य प्रेक्षक मीरगंज पहुँचे। बूथों को घूमफिरकर देखा।और एसडीएम से जानकारी ली।साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान केंद्र से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तथा एसडीएम, सीओ , तहसीलदार , थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। ईवीएम खराब होने से कई जगह प्रभावित हुआ मतदान मीरगंज। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र मे मतदान बूथों पर मशीनों मे खामिया मिली है। जिससे कई जगह मतदान प्रभावित रहा है। मीरगंज क्षेत्र में अधिकतर बूथों पर वोटिंग मशीन खराब पाई गई। जिनको काफी समय तक नहीं बदला गया। मतदान केंद्र मीरनगर उर्फ नौगवां,चुरई दलपतपुर,कम्पोजिट विद्यालय 209,कुल्छा किसान जूनियर हाईस्कूल,दिवना बूथ संख्या 355,सिमरिया बड़ी 207,डकिया डाम,चकदहा भगौतीपुर,नरखेडा,जाम में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। लगभग 1 घंटे तक यह बंद रही, जिसके कारण वोट करने आए लोग घर वापिस जाते हुए दिखाई दिए। हांलाकि मशीन चालू होने के बाद फिर से मतदाता धीरे-धीरे वोटिंग के लिए आने लगे हैं।यहां पर एसडीएम देश दीपक सिंह ने पहुंचकर ईवीएम में आई खराबी को दूर किया।तब जाकर मतदान शुरु हो सका।

मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम…

16 hours

बीएलओ ने चौधरी कर्मवीर को बना दिया मृतक

मीरगंज। लोकसभा क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में चौधरी कर्मवीर वोट डालने पहुंचे तो बताया…

16 hours

फोटोग्राफर का कैमरा व अन्य सामान लेकर कार चालक फरार

बहेड़ी। एक प्रोग्राम में फोटोग्राफी करने जा रहे एक युवक का कार चालक कैमरा व…

16 hours

देवरनियां मे मुस्लिम मतदाता घरों से निकले कम,सुने पडे रहे मतदान केन्द्र

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के दौरान नगर पंचायत देवरनियां मे…

16 hours

सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव समेत डेढ दर्जन लोग देवरनियां थाने मे रहे नजरबन्द

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।‌ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के…

17 hours

नौगंवा घाटमपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीणों ने किया मतदान भोजीपुरा। ब्लाक क्षेत्र के गांव नौंगंवा घाटमपुर…

17 hours