नेशनल

बरेली । कांवड़ निकालने के विवाद में दो पक्ष आये आमने सामने , पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करके खुराफातियों को खदेड़ा,

Advertisement

बरेली एसएसपी सहित 14 अन्य के ट्रांसफर की लिस्ट हुई जारी,

यूपी के बरेली में कुछ खुराफातियों ने शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की तो पुलिस प्रशासन ने फ्रंट पर आकर ऐसे लोगों को अपने हिसाब से डोज दी ।सावन के चौथे  सोमवार के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवड़िये मौर्य गली और नूरी मस्जिद के रास्ते जल लेने के लिए जाना चाहते थे । हालांकि यह रास्ता परंपरागत नहीं था इस वजह से विशेष समुदाय ने नई  परंपरा डालने का विरोध किया । जब कांवड़िया पक्ष  उसी रास्ते से निकलने की जिद करते हुए धरने पर बैठ गए ।

 

 

प्रशासन ने कांवड़ियों की जिद देखते हुए दूसरे पक्ष से बात की तो दूसरा पक्ष शांति के साथ कांवड़ियों को रास्ता देने को भी तैयार हो गया। इसके बाद कांवड़ियों ने तेज आवाज के साथ डीजे को बजाने के साथ नारेबाजी शुरू कर दी । इस दौरान कांवड़ियों के साथ कुछ खुराफाती आ गए और शहर की फिजा खराब करने का प्रयास करने लगे । मामला बिगड़ता देख प्रशासन ने हल्का लाठी चार्ज करने के साथ डीजे को अपने कब्जे में ले लिया । घटना स्थल पर पहले से मौजूद डीएम एसएसपी के साथ अन्य अधिकारी पहले से दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने में लगे हुए थे।

 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए,

 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सुबह से कांवड़ियों को समझाया जा रहा था कि यह परंपरागत रूट नहीं है। समझाने के बाद एक बार यह भी तय कर दिया , क्योंकि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया । इसी दौरान कुछ खुराफाती तत्व आ गए जो कांवड़ के जत्थे के रूप में थे । इसी बीच इस बात का एहसास हो गया कि यह स्थिति तय हो गई कि यह बवाल करने आये है। वही कुछ लोग पीछे जाकर तेज आवाज में डीजे बजाने के साथ नारेबाजी करने लगे। बाद में भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। फिलहाल क्षेत्र मे शांति बनी हुई है। पुलिस ने एक दो।लोगों को हिरासत में भी लिया है।

 

डीएम शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में कल से कुछ लोग यहां से कांवड़ियों का जत्था निकालने का प्रयास कर रहे थे । कल से ही उन्हें बताया भी गया था कि ऐसा कोई रूट नहीं है। फिर दोनों पक्षों से बात करके कांवड़ियों को निकालने के प्रयास किये गए थे । इसी बीच कुछ लोग निडर हो गये थे । यहां से सभी को हटाया गया है । यहाँ पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करने के साथ आंसू गैस भी छोड़ी है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

एसएसपी प्रभाकर हटाये गए

बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित 14 आईपीएस के देररात ट्रांसफर कर दिए गए । वही माना जा रहा है कि जोगी नवादा के मौहाल को नहीं समझ पाने और शाही थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं की हत्या को गंभीरता से नहीं लेने के चलते कार्रवाई हुई है।

 

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

अगस्त माह तक किसानों को फसल सिंचाई के लिए मिलता रहेगा पानी

भगवान स्वरुप राठौर शीशगढ़।किसान कल्याण समिति की देखरेख में किसानों की कारसेवा से बनाया गया…

7 hours

वीडियो वायरल करके मुख्यमंत्री को मृत घोषित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मृत घोषित करने वाला युवक को किला पुलिस नें गिरफ्तार…

8 hours

फतेहगंज में आइसक्रीम विक्रेता की पेंचकस मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

मीरगंज। आइसक्रीम को लेकर हुये मामूली विवाद में पेंचकस  मारकर युवक को मौत के घाट…

9 hours

ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज न देने पर बेटी की हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

आंवला:-अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कैनी शिवनगर निवासी महिला ने अलीगंज पुलिस से शिकायत कर…

9 hours

मजदूर को मजदूरी न देने का आरोप

फतेहगंज पूर्वी।काफी समय मजदूरी करने पर भी दबंग ने मजदूरी नहीं दी।बार-बार मजदूरी मांगने पर…

9 hours

शाही में महिला की हत्या के मामले में अज्ञात बदमाशों पर  लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज

भगवान स्वरुप राठौर , शीशगढ़। मंगलवार शाम को शाही थाना क्षेत्र में हुई हत्या के…

10 hours