नेशनल

Bareilly News : आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के  उर्स का कार्यक्रम हुआ जारी , जानिए कहा -कब होंगे कार्यक्रम ,

Advertisement

न्यूज सोर्स : नासिर कुरैशी , दरगाह मीडिया प्रभारी 

बरेली :  आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी का 104 वा उर्से रज़वी 21,22,23 सितंबर को मनाया जाएगा। उर्स के दौरान तीनो दिन होने वाले विभिन्न कार्यक्रम होगें। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने आज कार्यक्रम जारी कर दिए। मंज़र-ए-इस्लाम के वरिष्ठ शिक्षक मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया उर्स के सभी कार्यक्रम इस्लामिया मैदान व दरगाह परिसर में दरगाह प्रमुख की सरपरस्ती व सज्जादानशीन की सदारत में अदा किए जायेंगे। वही तरही मुशायरा के लिए मिसरा “इधर उम्मत की हसरत पर उधर खालिक की रहमत पर” रहेगा। देश विदेश के शायरों को इसी मिसरे पर अपने-अपने कलाम पेश करने होगें।

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताता की उर्से रज़वी का आगाज़ 21 सितम्बर बुद्ध को परचम कुशाई की रस्म के साथ शाम 5 बजे होगा। परचम कुशाई की रस्म दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां के दस्त-ए-मुबारक (हाथों) से अदा की जाएगी। इससे पहले आज़म नगर स्थित अल्लाह बख्श के निवास से सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की क़यादत में परचमी जुलूस निकलेगा। परचमी जुलूस आजम नगर से निकलकर दरगाह आला हज़रत पहुँचगे यहाँ सलामी देने के बाद दरगाह प्रमुख की क़यादत में इस्लामिया मैदान पहुँचेगा। बाद नमाज़-ए-मग़रिब महफ़िल ए मिलाद होगी इसके बाद मुख्य कार्यक्रम बाद नमाज़ ए ईशा (रात 9 बजे) शुरू होगा। इसी दिन रात में 10 बजकर 35 मिनट पर हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। मुशायरा सुबह तड़के तक चलेगा।

22 सितम्बर (गुरुवार) बाद नमाज़ ए फ़ज़्र कुरानख्वानी। इसके बाद कांफ्रेस। सुबह 9.58 मिनट पर रेहाने मिल्लत व 10.30 बजे मुफ़स्सिर-ए आज़म के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी। इसके बाद आपसी सौहार्द कॉन्फ्रेंस होगी। दिन में कार्यक्रम व चादरपोशी का सिलसिला जारी रहेगा। रात में दुनियाभर के मशहूर उलेमा की तक़रीर होगी। देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती आज़म-ए-हिन्द के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी।23 सितंबर (जुमा) बाद नमाज़ ए फ़ज़्र कुरानख्वानी। सुबह 8 बजे से नात ओ मनकबत व तक़रीर का सिलसिला शुरू होगा। जो 2 बजकर 38 मिनट तक जारी रहेगा। आला हज़रत के कुल शरीफ के साथ तीन रोज़ा उर्स का समापन होगा।

उर्स की तैयारियां लगातार जारी है। टीटीएस की टीम उर्स को लेकर शहर भर में बैठकें कर रही है। जिसमे मुख्य रूप से मौलाना ज़ाहिद रज़ा,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी,ताहिर अल्वी,शाहिद नूरी,औरंगजेब नूरी,हाजी जावेद खान,मंज़ूर रज़ा,आसिफ रज़ा,शान रज़ा,सय्यद फैज़ान अली,यूनुस गद्दी,खलील क़ादरी,रईस रज़ा,तारिक सईद,मुजाहिद रज़ा,आलेनबी,इशरत नूरी,ज़ीशान कुरैशी,हाजी अब्बास नूरी,सय्यद माजिद अली,सय्यद एज़ाज़,काशिफ सुब्हानी,फ़ारूक़ खान,साजिद नूरी,गौहर खान,जोहिब रजा,सबलू अल्वी,गफ़ूर पहलवान,सरताज बाबा,शहज़ाद पहलवान,आरिफ रज़ा,एडवोकेट काशिफ रज़ा,अजमल खान,समी खान,सुहैल रज़ा,शाद रज़ा,अरबाज़ रज़ा,अदनान खान,जावेद खान,अयान क़ुरैशी,साकिब रज़ा,रोमान रज़ा,हाजी शकील नूरी,ज़हीर अहमद,फ़ैज़ कुरैशी,नईम नूरी,मुस्तक़ीम नूरी,इरशाद रज़ा,आसिम नूरी,अश्मीर रज़ा,फ़ैज़ी रज़ा आदि लोग शामिल है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

बुझिया जनूबी में ग्रामीणों ने सात मई को होने वाले मतदान बहिष्कार की निकाली रैली रोड नहीं तो वोट नहीं

भोजीपुरा। गांव बुझिया जनूबी में सड़क निर्माण को लेकर मतदान बहिष्कार की रैली निकालना ग्रामीणों…

6 hours

तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर ,घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत

शीशगढ़ ।रोड किनारे पैदल चल रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर…

7 hours

मोटरसाइकिल एजेंसी के ताले तोड़कर हजारों की हुई चोरी

आंवला।  सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम व चेक पोस्ट हरदासपुर में मोनू गुप्ता की हीरो…

9 hours

भाजपा ने एनजीओ सम्मेलन करके माँगा जन -समर्थन

बरेली। भाजपा ने रविवार को  एनजीओ सम्मेलन खुशहाली सभागार में आयोजित किया गया जिसमें वन…

9 hours

अखिलेश का भाजपा पर तंज : बरेली की जनता सुरमा लगाकर भाजपा को करेगी विदा

2024 का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव  मोदी की फिल्म हो गई है फ्लॉप  बरेली। …

9 hours

सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के लिए मांगे वोट,बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक

सीएम ने सपा -कांग्रेस -बसपा को लिया निशाने पर , सीएम ने अपने भाषण में…

9 hours