प्रदीप कुमार
Advertisement
बरेली। आंवला से बदायूं मार्ग पर ग्राम धर्मपुर के समीप बदायूं जा रहे बाइक सवार को आवारा पशु ने टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए।बदायूं के लोची नगला निवासी सौरभ अपनी पत्नी सुधा के साथ सोमवार को 6:30 बजे रामनगर से बदायूं अपनी बाइक से जा रहे थे तभी बदायूं मार्ग पर ग्राम धर्मपुर के समीप आवारा पशु ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए वहीं बदायूं से आंवला आ रहे जसवीर निवासी चिंजरी थाना बिशारतगंज को भी आवारा सांड ने टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सौरभ और जसवीर को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।