अपने ही रिश्तेदारों की जान लेने वाले हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

SHARE:

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर जान लेने वाले हत्यारोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कल से ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

Advertisement

 

 

शाम को पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी अब्बास और शरीफ को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में जानकारी दी।पुलिस जब आरोपियों को शायनी कॉलोनी ले गई, तब दोनों ने छिपाए गए हथियार उठाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

 

 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों आरोपी पैर में घायल हो गए। घायल आरोपियों को सीएचसी फरीदपुर में भर्ती कराया गया है।इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि गुरुवार सुबह को धारमपुर गांव में हुई घटना में अब्बास खान और शरीफ खान ने अपने रिश्तेदार दौलत खां (55) और रईस खां (30) की हत्या कर दी थी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!