यूपी के बहराइच में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बारावफात के जुलूस के दौरान बिजली के हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से चार बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई । घटना से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए। वही हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं ।
जानकारी के मुताबिक बहराइच के नानपारा क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव में रविवार सुबह निकले बारावफात के जुलूस में शामिल चार बच्चों सहित 6 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है । बताया जा रहा है कि जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गई। हाई टेंशन तार से लोहे की रॉड के टकराते ही ठेले में करंट उतर आया। जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई। बाद में एक घायल ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने एहतियातन मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है । घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
