Advertisement

ए. गुप्ता 

नवाबगंज । शासन के निर्देशों पर तालाबों को कब्जा मुक्त कराये जाने के क्रम में कागजों में ही सही नवाबगंज तहसील ने बाजी मार ली और सारे के सारे तालाब कब्जा मुक्त करा दिए । ये अलग बात है कि धरातल पर दसियों तालाबों का वजूद मिट चुका है तो बाकी के अवैध कब्जों की जद में हैं।जिले की सारी तहसीलों के आंकड़ों को देखें तो बरेली में अभी भी 24 तालाबों की 1.926 हे0 भूमि पर अवैध कब्जे हैं, बहेड़ी में 1.118 हे0, आंवला 1.33 व मीरगंज में0.789 हे0 पर कई लोगों के अवैध कब्जे हैं। फरीदपुर में 22 हे0 से भी अधिक पर अवैध कब्जे थे उन्हें हटवा दिया गया ।

 

सबसे दिलचस्प फीगर नवाबगंज तहसील की दर्शाई गयी है जहां 10.546 हे0 पर 664 अवैध कब्जे पाए गए और सभी कब्जे हटवा कर तालाब खाली करा दिए गए । जिला स्तर से जारी इस रिपोर्ट में अब किसी तालाब या पोखर पर अवैध कब्जा नहीं है । जब इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी की गई तो तहसीलदार व बी डी ओ इसका जिम्मा एक दूसरे पर डाल रहे हैं। तहसीलदार ने बताया कि ये रिपोर्ट ब्लाक स्तर से भेजी गई है और जब बी डी ओ से बात की गई तो उनका कहना है कि ये तो तहसील की रिपोर्ट है तहसील वाले जाने ।तालाबों पर कब्जों की बात करें तो अकेले नगर में दो तालाब आबादी में तबदील हो चुके है तो एक के काफी रकवे में मकान व पीएम आवास तक बन चुके हैं ग्रामों के तालाबों का भी यही हाल है आबादी से सटे अधिकतर तालाबों में पक्के – कच्चे मकान खड़े हुए हैं तो बचे खुचे भी अतिक्रमण की जद में हैं। लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

छः दिवसीय हजरत शेख हिसामुद्दीन का सालाना उर्स शुरू

देवरनिया । नगर पंचायत देवरनियाँ में छः दिवसीय हजरत शेख हिसामुददीन उर्स थाने वाले मियाँ की मजार पर प्रति वर्ष लगने वाला…

3 mins

बाहरवाली के चक्कर में पति ने पत्नी को पीटा , मामला पुलिस तक पहुंचा

बरेली :सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव में एक शख्स शादी के एक साल…

6 mins

एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर टकराई , 4  घायल

बरेली :  रामपुर से बरेली  मरीज  लेकर आ रही तेज  रफ्तार एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर…

9 mins

रंजिशन यूकेलिप्टिस के पेड़ों में लगाई आग मुकदमा दर्ज

शीशगढ़।दबंग ने रंजिशन ग्रामीण के खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के पेडो में लगाई आग।शिकायत पर…

10 mins

गोकशी की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

शीशगढ़ ।ग्रामीणों  की सूचना के बाद गौरक्षक हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स  पर…

12 mins

बाइक स्वामी ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

शीशगढ़।ग्रामीण के घर के सामने खड़ी बाइक को 5 दिन पूर्व अज्ञात चोर चोरी कर…

14 mins