सीएम योगी का रामपुर दौरा: 64 करोड की परियोजनाओं का किया ऐलान, अखिलेश सहित आजम को लिया निशाने पर

SHARE:

मुजस्सिम खान

रामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के दौरे पर निकले थे इसी क्रम में वह रामपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान का और अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा वही उन्होंने 64 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का ऐलान भी किया है। इसके अलावा वह करोना के नाम पर अपने मुख्य विपक्षी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व आजम खान पर भी निशाना साधने से नहीं चूके ।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सांसद आजम खान के गढ़ रामपुर में  हूंकार भरी यहां के महात्मा गांधी स्टेडियम मैं आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने एक तरह से चुनावी बिगुल बजाते हुए इशारो इशारो में जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा वहीं वह करोना महावारी के दौरान लोगों का इलाज कराने की बात कहते हुए आजम खान पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके ।

 सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कुछ इस तरह कहा है कि…. भाइयों और बहनों भारत विरासत का देश है और हरहाल में दुनिया की सबसे प्राचीन विरासत को सुरक्षित करने का दायित्व हम सबका है प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाया है और उसी श्रृंखला का हिस्सा हैं कश्मीर में धारा 370 समाप्ति होना और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम के भव्य मंदिर पर निर्माण का काम किया।

सीएम योगी ने करोना महामारी के दौरान अपना योगदान देने वाले करोना वारियर्स की कुछ इस तरह सराहना की है…. भाइयों और बहनों कोरोना काल के दौरान कितना बड़ा कार्य हुआ जब पूरी दुनिया कोरोना के साए में जी रही थी तब प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश सरकार हमारे विधायक गण, पदाधिकारी गण, प्रशासनिक अधिकारी गण, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी, कोरोना वॉरियर्स बिना भेदभाव के आपकी सेवा कर रहे थे जीवन भी बचाना था जीवता को भी बचाना था और उसी का परिणाम है कि भाइयों और बहनों कोरोना प्रबंधन उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा पूरे देश और दुनिया में सबसे अच्छा है यही नहीं कोरोना जिनको घर में हुआ उनको ठीक किया ही गया जो जेल में कोरोना से पीड़ित है उनको भी ठीक करवाया है कोरोना में हर एक व्यक्ति को सेवा देने का कार्य किया गया है ।

 सीएम योगी ने करोना के नाम पर इशारों इशारों में कुछ इस तरह आजम खान पर निशाना साधा है….. वैक्सीन नहीं आती थी आपने देखा होगा कोरोना काल में, एक विपक्ष के नेता घर में बैठे थे अपने पदाधिकारियों का हाल-चाल नहीं ले पा रहे थे इतने भयभीत हो गए थे चलो एक अज्ञात बीमारी से इतने भयभीत हैं यह लोग क्या देश की लड़ाई लड़ पाएंगे इनसे उम्मीद नहीं की जा सकती है ।

सीएम योगी ने विरासत को तोड़ने के नाम पर आजम खान पर कुछ इस तरह कहा…. यह कहने के लिए के रामपुर की विरासत को भी छूने नहीं देंगे लेकिन किसी भूमाफिया को सजा के संरक्षण में रहकर के गरीबों, दलितों, व्यापारियों की संपत्ति पर भी कब्जा नहीं करने देंगे और आज रामपुर में हम इसीलिए आए हैं।

 सीएम योगी ने आजम खान एवं माफियाओं पर की गई कार्रवाई को लेकर कुछ इस तरह कहा है…. भाइयों और बहनों आपके रामपुर जनपद में 147 भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही भी हुई है जिसमें से 640 हेक्टेयर भूमिको और भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त दिलाने में मदद मिली।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!