भारतीय किसान यूनियन का धरना चौथे दिन भी जारी

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना चौथे दिन अवैध स्कूलों के खिलाफ जारी रहा  अध्यक्षता ओमपाल सिंह ने की जिसमें कुछ प्रमुख मुद्दे छाए रहे जिसमें स्कूल कक्षाओं का संचालन बंद है उन की फीस माफ हो क्योंकि श्रम कानून के अनुसार काम नहीं तो वेतन नहीं जब शिक्षा नहीं तो फिर फीस क्यों इसी मांग को लेकर किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि यदि अभिभावकों से करोना कॉल की फीस ली जाए। तो उस समय का वेतन स्कूल में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बैंक के द्वारा उनके खातों में जमा कराई जाए।

Advertisement

इसी के साथ कहा कि एक तरफ स्कूल प्रशासन की अपनी मनमानी के चलते बच्चों को टीसी मारकसीट न देना और दूसरी ओर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए दबंगई के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को वेतन ना देना।
स्कूलों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य कर्मियों को बैंक माध्यम से वेतन दिया जाए सभी कार्यरत शिक्षण संस्थानों कर्मचारियों को कोरोना वायरस का वेतन दिया जाए 
स्कूल में एक निश्चित फीस निर्धारित की जाए जिसमें अतिरिक्त कोई अन्य फीस देना हो उच्च शिक्षा अधिकारी स्कूल सत्र समापन पर एसआर रजिस्टर ऑडिट करें जिससे अवैध प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगे  जिन छात्रों के अंक तालिका टीसी रोक रखी है स्कूल प्रबंधन उन्हें तत्काल अपने स्तर से उन छात्रों तक पहुंचाएं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा जब तक अवैध स्कूलों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक अबैध स्कूलों के विरुद्घ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
जिसमें तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ब्लॉक अध्यक्ष फतेहगंज पश्चिमी ठाकुर महावीर सिंह तहसील शिक्षक राकेश कुमार तहसील मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अर्जुन सिंह सोमवंशी चौधरी चरण सिंह प्रताप सिंह जमुना प्रसाद इश्तियाक अहमद अंसारी तहसील मीरगंज लव कुमार कुश कुमार सविता कुमारी मनीष गौतम आदि लोग उपस्थित रहे

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!