बच्चे की मौत से ग़ुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस से की मारपीट

SHARE:

अमन मैथिल

यूपी के शाहजहांपुर में फोरलेन निर्माण में काम कर रही क्रेन से एक बच्चे की दबकर मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद पब्लिक ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस के साथ मारपीट की।  मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया रेलवे फाटक के पास की है, जहां फोरलेन पर ओवरब्रिज बनने का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच अटसलिया गांव का रहने वाला 10 साल का बच्चा शिवेंद्र पुल के पास काम कर रही क्रेन की चपेट में आ गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने रास्ता पार कर रहे एक युवक को बुरी तरह से पीटा। हालात को गंभीर समझते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में था। महिलाओं ने शराब का ठेका बंद करने की मांग की है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!