कांग्रेस -भाजपा के दावों व वादों में जन विश्वास की घोर कमी : मायावती

SHARE:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने  शुक्रवार को  अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक बार फिर कांग्रेस के साथ सपा , भाजपा पर निशाना साधा है | उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत् भाजपा व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे आदि करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करे?  बता कि बीते दिन राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गाँधी ने यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर  इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की बात कही थी ,

Advertisement

वही मायावती  ने  tweet (ट्वीट ) यह भी कहा कि कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहाँ करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन करे लें? नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें? यही वजह है कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है।

जनता से छल व वादाखिलाफी आदि के कारण कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं तथा इन्हीं कुछ खास कारणों से भाजपा के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। ’अच्छे दिन’ का सपना दिखाकर लोगों पर महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि का पहाड़ तोड़ने का खामियाजा तो भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा। बता दे कि बसपा सुप्रीमो मैदान पर तो कम ही दिखाई दे रही है लेकिन अपने सहयोगियों के माध्यम से यूपी विधानसभा चुनाव  में  मजबूती के साथ  बसपा के होने के संकेत दे रही है | हालाँकि बसपा सुप्रीमो अक्सर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर आकर अपने विरोधियों को निशाने पर लेते रहती है | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!