एडीजी अविनाश ने दिवाली के मद्देनजर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ की पैदल गस्त ,

SHARE:

गस्त2

बरेली। एडीजी  अविनाश चन्द्र ने  धनतेरस, दीपावली के त्योहार के मद्देनजर  शहर  के व्यस्तम बाजार में व्यापारियों एवं आम लोगों से जनसंवाद करने के साथ  पैदल गश्त की । 
इस दौरान अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने  बरेली जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय पुलिस बल के साथ धनतेरस दीपावली के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए  सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण बाजार व चौराहों पर पैदल गश्त की । पैदल गश्त के दौरान आम जनता व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया। पैदल गश्त के दौरान एडीजी जोन ने  सुरक्षा की दृष्टी से चौराहों एवं महत्त्वपूर्ण स्थानों पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

Advertisement

पैदल गश्त के दौरान स्थानीय पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के निर्देशन में बरेली जोन के सभी जनपदों में समस्त बाजरों में तथा भीड़ भाड़ वाले चौराहों, कस्बों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पैदल गश्त, पेट्रोलिंग एवं चैकिंग की जा रही है, जिससे धनतेरस का पावन पर्व सकुंशल सम्पन्न हो रहा है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!