लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

SHARE:

बरेली। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य ने पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को नमन किया। इसके बाद सभी प्राध्यापकों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिमशिखा यादव और डॉ. एकता सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. हिमशिखा यादव ने सरदार पटेल के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके बारडोली सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन और रियासतों के भारत में विलय जैसे ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया। वहीं इतिहास विभाग के डॉ. दिनेश सिंह ने उनके व्यक्तित्व और योगदान के अनछुए पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्राओं के लिए “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की राष्ट्रीय एकीकरण में भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्राची सक्सेना ने पहला स्थान, बीए पंचम सेमेस्टर की रीमा गौतम ने दूसरा स्थान और बीए पंचम सेमेस्टर की रिया सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर गुंजन (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक — प्रो. मनीषा राव, प्रो. संध्या सक्सेना, डॉ. अनुभूति, डॉ. फोजिया खान, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. निशा वर्मा, डॉ. विकास वर्मा पटेल तथा प्रयोगशाला सहायक श्री गजेंद्र पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन प्राचार्य प्रो. संध्या रानी शाक्य के संरक्षण में संपन्न हुआ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!