बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सॉफ्ट स्किल्स एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रभावी संप्रेषण और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना रहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कोच मम्मा की संस्थापक सुश्री नेहा पंत ने कहानी कहने की प्रभावशाली शैली के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया। उनके सत्र ने विद्यार्थियों को आत्मविश्लेषण और व्यवहारिक सीख की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।
द्वितीय सत्र में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस श्री विकास लांबा ने व्यक्तित्व विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से संप्रेषण कौशल, टीमवर्क और प्रोफेशनल एटीकेट्स की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बीएमएस, एमबीए एवं होटल मैनेजमेंट के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम निदेशक प्रो. तुलिका सक्सेना रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ऋचा एवं एकता सक्सेना ने किया। इस अवसर पर मेघा जोशी सहित विभाग के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
अंत में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।




