नंदी पी रहे दूध , खबर पाकर भक्तों का लगा तांता ,देखिये यह वीडियो

SHARE:

 

शाहजहांपुर के पुवायां कस्बे में बने शिव मन्दिर में एक अजीब घटना होना बताई जा रही  है । बताया जा रहा है कि   भगवान भोलेनाथ के पास बैठे नंदी बाबा शिव भक्तों के हाथों से  दूध पी रहे हैं । नंदी महराज को दूध पिलाने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। दर्जनों भक्त अपने हाथों से नंदी बाबा को दूध पिला रहे हैं । कटोरी और चम्मच से नंदी महराज को दूध पिला रहे हैं भक्त । पुवायां कस्बे के मोहल्ला कमल बाग में स्थित है भगवान भोलेनाथ का यह प्रसिद्ध मंदिर । सावन माह में भगवान भोले नाथ के गण नंदी का यह अद्भुत चमत्कार क्षेत्र में  में चर्चा का विषय बना हुआ है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!