नड्डा का हिमाचल में सरकार बनाने का दावा,

SHARE:

चुनावी दौर में हर पार्टी हुंकार भर रही है उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के चुनावो में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हुंकार भर रहे हैं ,हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार में रोक लग जाएगी। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक जोर शोर से चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर बड़ी रैली को संबोधित किया।

Advertisement

 

 

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जयराम सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया।BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “राजनीति को मैं तालियों की गड़गड़ाहट से ही पहचान लेता हूं, ये चुनाव आपके इलाके के विकास, आपके इलाके का हक, आपके इलाके की तरक्की का चुनाव है। इस बात को आपको ध्यान में रखना है। हिमाचल में बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है ..

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!