मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भारत बंद सियासी मकसद, मुसलमान करें नाकाम

SHARE:

बरेली। 3 अक्टूबर को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा घोषित भारत बंद को लेकर बरेलवी विचारधारा के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि इस बंद में शामिल न हों और इसे पूरी तरह नाकाम बना दें।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 3 अक्टूबर, जुमे के दिन भारत बंद का आह्वान किया है। इस कार्यक्रम में जुलूस, धरना और प्रदर्शन के साथ “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर और बैनर लगाने की बात कही गई है।

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

https://newsvoxindia.com/muslim-personal-law-board-india-closed-political-motives-muslims-fail/

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम धार्मिक नहीं, बल्कि सियासी मकसद को हासिल करने के लिए किए जा रहे हैं। इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि वे इस तरह की राजनीति से दूर रहें और रोज़मर्रा की दिनचर्या जारी रखें।

मौलाना रजवी ने अपील की कि समुदाय के लोग इस भारत बंद में हिस्सा न लें और इसे पूरी तरह असफल बनाएं।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “यह बंद धार्मिक नहीं, सियासी मकसद से किया जा रहा है। मुसलमान अपनी दिनचर्या जारी रखें और बंद में हिस्सा न लें।”

इस खबर को भी पढ़े

https://newsvoxindia.com/bareilly-was-spoiled-by-laptop-and-a-mobile-phone-fiza-vabalis-father-son-arrested/

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भारत बंद सियासी मकसद, मुसलमान करें नाकाम

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!