मौलना तौकीर रजा का सरकार पर बड़ा आरोप , सरकार टी राजा की करवा सकती है हत्या ,

SHARE:

मौलाना का  सरकार को अल्टीमेटम : एक सप्ताह में उनकी मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन ,
Advertisement

 

बरेली : आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।  इस दौरान मौलना तौकीर रजा ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।  मौलाना तौकीर  रजा ने कहा कि सरकार टी राजा की हत्या  करवा सकती है। कल अगर टी राजा के साथ कुछ होता है तो उसके लिए मुसलमान जिम्मेदार नहीं होंगे बल्कि सरकार जिम्मेदार होगी।  वही तौकीर रजा ने बिलकिस बानो केस पर आये फैसले पर अपनी नाराजगी जताई।  उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो केस में जिस जज ने  सजा दी थी उनसे बात किए बगैर उन अपराधियों को छोड़ दिया। अगर सरकार एक सप्ताह में हमारी मांग नहीं मानती है। इन 11 लोगो को एक सप्ताह में गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। ऐसे जघन्य अपराध करने वाले, रेप और बच्चों की हत्या करने वालों की हिमाकत की जा रही है। हमारा धरना भूख हड़ताल भी हो सकता है। तौकीर ने एक कौम के साथ सरकार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।

 

 

 

मौलाना तौकीर ने  यह भी कहा कि  नूपुर शर्मा को लेकर अगर सरकार ने संजीदगी से लिया होता तो ऐसा माहौल नही होता। केंद्र सरकार ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं करवाई। नूपुर शर्मा पर कार्यवाही की होती तो तेलंगाना में जो वाकया हुआ वो नही होता। नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद कन्हैया की हत्या हुई, जिन्होंने उसकी हत्या की वो भाजपा के लोग थे और इन्ही लोगो ने उन्हें हायर किया था, नूपुर शर्मा की हत्या होनी थी लेकिन कन्हैया की हत्या करवाई।सर तन से जुदा नारा लगाना गलत है। इस तरह का जो लोग नारा लगाते है वो गलत है। उनकी केंद्र सरकार से मांग है की देवी देवताओं, या मुसलमानो के धर्म पर कोई अंगुली उठाए, इन सब चीजों को रोकने और लिए भाईचारा बना रहे, तो इसके लिए  सख्त कानून बनाना चाहिए और ऐसी हरकत करने वालों को फांसी की सजा दी जाए। सरकार ने अगर हमारी बात नहीं मानी, तो जिन राज्यों में गैर भाजपा की सरकारें है तो उन सरकारों से से कानून बनाने की मांग करेंगे। नरेंद्र मोदी की गलत पॉलिसी हमारे देश को बदनाम करने की साजिश कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!