बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया में 14 साल के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी जैसी ही परिजनों को लगी तो हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के कई।आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । और मामले की जांच में जुट गए। परिजनों का कहना है कि बुधवार को कोई आवाज देकर उसे घर से बाहर ले गया उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका ।

एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि 8 नवम्बर की मध्य रात्रि को पुलिस को कुंवरपुर बंजरिया में गांव के ही 14 वर्षीय बच्चे का शव गांव से 250 मीटर की दूरी पर मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने घटना का मौका मुआयना किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया है। शव के गले पर चोट के निशान है। घटना का जल्द खुलासा करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
