मथुरा। योगी सरकार की ओर से वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले पार्कों और प्रमुख सड़को पर पौधारोपण करने के साथ-साथ उनके रखरखाव, सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने शनिवार को महानगर के वार्ड संख्या 19 स्थित आनंदपुरम पार्क एवं राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क रामनगर यमुना पार का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान पार्क की साफ-सफाई, हरियाली, रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण देखा। नगर आयुक्त ने पार्क के समुचित रखरखाव , झूलों एवं बाउंड्री वॉल पर वॉल पेंटिंग, मुख्य द्वार एवं बोर्ड की रंगाई-पुताई, फुटपाथ की इंटरलॉकिंग टाइल्स की मरम्मत, पेड़-पौधों एवं घास की नियमित कटाई-छंटाई कर हरियाली को बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि नगर निगम का निरंतर प्रयास है कि ऐसे सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर एवं हराभरा बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान पार्षद यतेंद्र माहौर एवं उमेश कुमार अवर अभियंता – निर्माण उपस्थित रहे।
