बहु ने पति सहित ससुराल जनों पर दहेज उत्पीड़न में दर्ज कराया मुकदमा 

SHARE:

मीरगंज –  सिंधौली निवासी छत्रपाल ने अपनी पुत्री डौली की शादी तीन साल पहले तेजभान उर्फ विशाल पुत्र बसंतराम निवासी कमला बिहार कटघर मुरादाबाद के साथ की थी। शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने शादी के कुछ दिनों बाद डौली को बुरी तरह पीटा। सूचना पर छत्रपाल रिश्तेदारों के साथ पुत्री की ससुराल पहुंचे। सास ससुर ने डौली  को मायके नहीं जाने दिया। कुछ दिनों बाद पति बाइक और एक लाख रुपए मायके से लाने को डौली पर दवाब डालने लगा। बीते 10 मार्च की रात्रि में ससुराल वालों ने डौली को डंडों व घूसों से बुरी तरह पीटा।
हाथ पैर बांध कर उनको घर में घसीटा। गंभीर चोटें लगने से डौली बेहोश हो गईं। घबरा कर आरोपियों ने महिला को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती करा दिया। पति ने डौली के बाइक से गिरने से चोट लगने की सूचना दी। मायके वाले अस्पताल पहुंच गए।  डौली कोमा में थी।होश में आने पर डौली ने मायके वालों को पूरी घटना की जानकारी दी।  पिता ने उसका इलाज कराया। पिता ने रविवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी तेजपाल उर्फ विशाल, बसंतराम, कमलेश, तेजपाल निवासी कमला बिहार कटघर मुरादाबाद, नीतू, भावना उर्फ भूरी निवासी गुवारू बिलारी संभल, सोनी निवासी आगमपुर बिलारी संभल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!