बरेली । मुखबिर की सूचना पर थाना बारादरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डीसीएम वाहन से हो रही अंतरराज्यीय मार्फिन तस्करी का भंडाफोड़
थाना प्रभारी बारादरी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार देर रात यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य से डीसीएम गाड़ी में छिपाकर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरेली लाया जा रहा है।
सूचना पर टीम ने घेराबंदी की तो संदिग्ध डीसीएम (UP 27 BT 8276) को रोकने का प्रयास किया गया। गाड़ी रुकवाने पर चालक भागने की कोशिश करने लगा। पीछा कर पुलिस ने चालक सिराज अहमद पुत्र नई अहमद निवासी कटरा शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी सुरेंद्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी भमोरा थाना भमोरा फरार हो गया।
पुलिस को इतनी कीमत की मार्फिन हुई बरामद
पुलिस ने डीसीएम की तलाशी ली तो उसमें से 4 किलो 186 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद मार्फिन और डीसीएम वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/21/29 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिराज और सुरेंद की जोड़ी इस तरह करती थी तस्करी
गिरफ्तार आरोपी सिराज अहमद ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है और अन्य राज्यों से ड्रग्स की सप्लाई करता है। उसने बताया कि वह अपने साथी सुरेंद्र शर्मा के साथ मिलकर बरेली के रास्ते मार्फिन की तस्करी करता था। पकड़ा गया माल वह पश्चिम बंगाल से लाकर अन्य राज्यों में सप्लाई करने वाला था।
एसपी सिटी ने किया खुलासा
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि बारादरी पुलिस ने एक डीसीएम से 4 किलो 186 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा है।





