अनुज सक्सेना
बरेली। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को बरेली में मीडिया से बातचीत के दौरान पहलगाम की घटना को “बेहद दुखद” करार दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री प्रजापति ने कहा कि देश की जनता को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चूक की बात खुद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने स्वीकार की है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन पर करणी सेना द्वारा हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री प्रजापति ने करणी सेना के प्रदर्शन के तरीके को गलत बताया। उन्होंने कहा, “प्रदर्शन का और भी शांतिपूर्ण तरीका हो सकता था।” साथ ही मंत्री ने यह भी जोड़ा कि सांसद रामजी सुमन का बयान भी अनुचित था और उन्हें भी संयम बरतना चाहिए था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इस प्रकरण में कोई शिकायत आती है, तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।
होमगार्ड्स के हित में योगी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि सरकार ने होमगार्ड्स के दैनिक भत्ते, वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की है और उनकी ट्रेनिंग अवधि को 45 दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर दिया है। अब ड्यूटी आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है। मंत्री ने बताया, “होमगार्ड्स को हर सुबह उनके मोबाइल पर ड्यूटी की सूचना मिल जाती है।”
