किसानों को पराली प्रबंधन के साथ मिनी  किट का किया गया वितरण

SHARE:

 बरेली । उप संभाग अधिकारी  कार्यालय के सभागार में पराली प्रबंधन की बैठक की गई जिसमें उप जिला अधिकारी, बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव जी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की साथ ही साथ कृषकों को यह भी बताया अगर कोई परली जलते पाया गया तो उसकी सारी सरकारी योजनाओं से लाभ मिलने से वंचित कर दिया जाएगा ।  जनप्रतिनिधि विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार  ने  किसानों को बताया कि पराली कदापि न जलाएं अगर आप परली जलाएंगे तो आपको आर्थिक दंड के साथ जेल की सजा भी हो सकती है ।सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेमपाल द्वारा बैठक का संचालन किया गया और परली प्रबंध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रभारी कृषि रक्षा इकाई इंद्रपाल सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संचारी रोग से होने वाले रोगों के बारे में बताया और किस प्रकार हम घरों में और खेतों में घुसा व छाछुदंर को नियंत्रण किया जा सकता है।
विस्तार पूर्वक जानकारी दी इसके उपर्ण टी उप संभाग कृषि प्रसार कार्यालय के वस्तु विशेषज्ञ संदीप कुमार ने कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और आने वाली नई तकनीकी और योजनाओं के बारे में भी प्रकाश डाला गया इसके उपरांत उप जिला अधिकारी बहेड़ी एवं विधानसभा संयोजक द्वारा कृषि विभाग की ओर से कृषकों को सरसों की मिनी कीटों का वितरण किया गया जो की कृषकों को निशुल्क वितरित की गई। कृषक गोष्ठी में विभाग की ओर से जयप्रकाश सुरेश कुमार नरेश सागर राजकमल आदि कर्मचारियों ने सहयोग दिया अंत में सभी कृषको का प्रभारी राजकीय कृषि बीज गोदाम जयप्रकाश ने आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!