डेढ़ माह पूर्व सर्राफ की दुकान से हुई लाखों की चोरी के खुलाशे को व्यापार मण्डल कोतवाल से मिला, खुलासा न होने पर बनेगी रणनीति

SHARE:

मीरगंज। विगत डेढ़ माह पूर्व सर्राफ की दुकान से नगदी व सोने चांदी के तकरीबन 20 लाख रूपये कीमत की हुई चोरी के खुलाशे की मांग को लेकर गुरूवार को व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से मिला। और काफी समय बीतने के बाबजूद घटना का खुलाशा न होने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। और व्यापार मण्डल का कहना है कि पुलिस की ओर से खुलाशे हेतु आगामी एक अगस्त तक का समय मांगा गया है। उसके बाद ही व्यापार मण्डल अगले की रणनीति तय करेगा।
बता दें कि मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी कौशल गुप्ता मुख्य बाजार में ग्रामीण बैंक शाखा के समीप कपड़ा एवं जेवरातों की संयुक्त दुकान संचालित करते हैं।

Advertisement

 

 

 

विगत 08 जून की रात्रि दौरान अज्ञात चोरों ने पीछे मकान का जाल हटाकर एवं दरबाजे के नीचे से घुस कर नगदी समेत तकरीबन 20 लाख रूपये के सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का खुलाशा मीरगंज पुलिस डेढ़ माह बीतने के उपरांत भी नहीं कर पाई जिससे व्यापार मण्डल में आक्रोश व्याप्त हो गया। और गुरूवार को उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रबाल के नेतृत्व में अल वकील, अतुल अग्रबाल व उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई मीरगंज के अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता, महामंत्री जीशान अंसारी, अरविन्द गंगवार, प्रमोद रस्तोगी, सरदार रंजीत सिंह, रामपाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, लवकुश गुप्ता, कौशल गुप्ता आदि के साथ मीरगंज कोतवाल कुंवर वहादुर सिंह से मिले। मीरगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से आगामी एक अगस्त तक खुलाशे का बायदा किया गया है। यदि पुलिस समय रहते खुलासा नहीं कर पाती है तो फिर अगले की रणनीति तय की जायेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!