सरकारी स्कूलों का विलय रोकने को शिक्षा बचाओ संघर्ष मोर्चा सक्रिय, जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

बरेली।परिषदीय विद्यालयों के प्रस्तावित विलय के खिलाफ शिक्षा बचाओ संघर्ष मोर्चा का शिष्ट मंडल रविवार को जनप्रतिनिधियों से मिला और इस निर्णय को तत्काल रद्द कराने की मांग की।

मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, शहर विधायक एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, और विधान परिषद सदस्य बोहरन लाल मौर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि कम नामांकन वाले बेसिक और जूनियर स्तर के परिषदीय विद्यालयों को बंद करना या उनका विलय करना गरीब और वंचित तबके के बच्चों की शिक्षा को गहरा नुकसान पहुंचाएगा। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं का स्कूल ड्रॉपआउट रेट तेजी से बढ़ेगा।

इसके अलावा स्कूल बंद होने से न सिर्फ शिक्षकों, बल्कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के रोजगार पर भी संकट आ जाएगा। प्रतिनिधियों से इस नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन अग्रेषित कर हस्तक्षेप की मांग की गई।

जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा की बात गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री तक यह मुद्दा पहुंचाने का आश्वासन दिया।

शिष्ट मंडल में मोर्चा के मुख्य संयोजक संजीव मेहरोत्रा, डॉ. विनोद शर्मा, मानवेंद्र सिंह, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. मुनीश कुमार गंगवार, विपिन शंखधार, हेमंत कुमार, राज पाल्याल, तेजपाल मौर्य, मोहम्मद फैसल, हिमांशु, कैलाश, जितेंद्र मिश्रा, ललित समेत कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!