कांवड़ियों के रूट पर पुलिस सहायता केन्द्र सहित चिकित्सा शिविर लगाए गए

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। कांवडि़यों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सरजू कट ,टोल प्लाजा, धनेटा और अगरास मोड़ पर पुलिस सहायता और चिकित्सा शिविर बनाए गए है। साथ ही हाइवे के दूसरी तरफ के सभी ढाबा रविवार, सोमवार बंद कर दिए। ताकि कांवड़िया कुछ खाने पीने के चक्कर में हादसे का शिकार होने से बच सके।

 

सीओ हाइवे नीलेश मिश्रा ने थाना प्रभारी के साथ झुमका से धनेटा तक कांवड़ियों के रूट को चेक करके पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस सहायता केंद्रों पर पीने के जल और आराम करने के लिए पंडाल की व्यवस्था कराई गई है।

raj kumar
Author: raj kumar

Leave a Comment

error: Content is protected !!